स्वीडन के इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप जेटसन की बनाई फ्लाइंग कार का जबर्दस्त डिमांड देखने को मिल रही है
हाल ही में अपने उड़ने वाली कार 'Jetson one' की बिक्री शुरू की थी और देखते ही देखते इसकी सभी यूनिट्स बिक गए.
कंपनी अगने साल से इनकी डिलीवरी शुरू कर सकती है.
अक्टूबर 2021 में की गई थी लॉन्च
1500 फीट ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम
कंपनी ज्टसन वन फ्लाइंग कार की बिक्री अभी सिर्फ अमेरिका में कर रही है.
इस फ्लाइंग कार की कीमत 90,000 डॉलर यानी करीब 71 लाख रुपये है
Special materials help prevent bacterial buildup. This is especially useful in saving time between flight cleanups.
Special materials help prevent bacterial buildup. This is especially useful in saving time between flight cleanups.