लांच होने वाली है भारत की पहली इलेक्ट्रिक Double Decker Bu

ऐसे में भारत की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इस डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को Ashok Leyland नामक कंपनी पेश करने वाली है, और कंपनी ने इसका नाम Switch EiV22 रखा है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

इसमें इलेक्ट्रिक बस में कंपनी की ओर से 231kWh मैंगनीज और कोबाल्ट (NMC) बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो सिंगल चार्ज करने पर 250km तक की रेंज दे सकती है। 

Dashed Trail

इस इलेक्ट्रिक बस की टॉप स्पीड 40 से 50 किलोमीटर की है। इसके बैटरी को आप 45 मिनट के चार्ज होने पर 100 किमी की रेंज हासिल कर सकती है. जबकि फुल चार्ज होने में 80 मिनट का समय लगता है 

Flight Path

कम्पनी की ओर से इस डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नही किया गया है। ऑटो एक्सपो में ही इसके कीमतों को लेकर खुलासा किया जायेगा। 

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke