Tata Altroz को कंपनी द्वारा चार वेरिएंट में पेश किया जाना है। जो XE, XM+, XZ और XZ+ S चारो वेरिएंट होने वाले है
वही इन कार में मिलने वाली इंजन पे ध्यान दे तो 1.2L नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसे ड्यूल सिलेंडर CNG तकनीक से लैस किया गया है
पेट्रोल वाली इंजन 110Nm की टॉर्क जबकि 83ps की टॉप पावर प्रोड्यूस करती है। इसके साथ ही सीएनजी इंजन में 97nm की टॉर्क के साथ 77ps की पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है
आपको बता दे की इस कार की सनरूफ वाली फिचर इसे और भी खास बनाने में मदत करती है। इसके साथ इसमें आपको कई खास फीचर्स भी नजर आने वाले है