मीडिया खबरों के मुताबिक Tata Nano को आने वाले समय में Jayem Neo के नाम से सड़कों पर देखा जा सकता है.
अगर टाटा नैनो इलेक्ट्रिक की बात करें तो कई लोग इस इलेक्ट्रिक वैरिएंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार साल 2018 में, कोयंबटूर स्थित कंपनी Jayem ने Jayem Neo Electric के रूप में अपने बैज के साथ नैनो का इलेक्ट्रिक (Tata Nano Electric) वेरिएंट पेश किया
कई खबरों का या फिर मानना है कि से साल 2024-25 तक भारतीय बाजार में लांच कर दिया जाएगा।