300 KM रेंज के साथ टाटा की एक और Electric Car को मिला ग्रीन सिग्नल

By: Ecovahan

अब तक टाटा ने कई सारे इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया। जिनमें से टाटा नेक्सन, टाटा टिगोर, टाटा टीयागो जैसे मॉडल्स शामिल हैं। 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कंपनी ने सेल्स और सर्विस हेड विवेक श्रीवत्स ने बताया कि टाटा की एक और नई ईवी टाटा पंच (Tata Punch) को मार्केट में उतारने की पूरी तैयारी हो चुकी है। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

कम्पनी का दावा है की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 300 KM की रेंज देगा। 

इसमें 55kw का इलेक्ट्रिक मोटर और 26 kw का लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। इसकी मोटर 170 NM तक का टॉर्क जेनरेट कर सकती हैं। 

Dashed Trail

लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार को 10 लाख रुपए के कीमत के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। 

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke