Tesla के CEO एलन मस्क ने कथित तौर पर कंपनी के शेयर का बड़ा हिस्सा सेल किया है।
अरबपति Elon Musk ने जब से Twitter के साथ डील करने की बात कही है, वह किसी न किसी बयान या खबर को लेकर चर्चा में हैं।
डील अभी अधर में अटकी हुई है जिस पर कोई भी फैसला नहीं किया जा सका है।
इस बीच खबर आई है कि Tesla के मालिक मस्क ने कंपनी ने शेयरों को बड़ी संख्या में बेच दिया है।
इनकी कीमत 7 बिलियन डॉलर यानि कि लगभग 5.5 खरब रुपये बताई जा रही है।
The Wall Street Journal की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने टेस्ला के 6.9 मिलियन शेयर यानि कि लगभग 70 लाख शेयर्स को सेल कर दिया है।
मस्क टेस्ला के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे, लेकिन अब उनके पास कंपनी में केवल 15 प्रतिशत शेयर बचे हैं।