भारत में इलेक्ट्रिक SUV बेचेगी Tesla की राइवल Fisker

अमेरिकी फर्म Fisker अगले वर्ष भारत में अपने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) Ocean की बिक्री शुरू करेगी।

देश में कारों की वार्षिक बिक्री लगभग 30 लाख यूनिट की है और इसमें इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी लगभग एक प्रतिशत है।

Ocean का प्राइस अमेरिका में लगभग 37,500 डॉलर का है लेकिन इसे भारत में इम्पोर्ट करने पर लॉजिस्टिक्स की कॉस्ट के साथ ही 100 प्रतिशत का इम्पोर्ट टैक्स भी लगेगा।

केंद्र सरकार 2030 तक कारों की कुल सेल्स में इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी बढ़ाकर 30 प्रतिशत करना चाहती है।

। टेस्ला पहले कारों का इम्पोर्ट कर मार्केट का रिस्पॉन्स देखने और इसके बाद देश में मैन्युफैक्चरिंग करने का फैसला लेना चाहती थी।

Fisker का मानना है कि भारत में व्हीकल्स का इम्पोर्ट करना बहुत महंगा है। यह Ocean के साथ अपने ब्रांड को मजबूत करना चाहती है।

अगस्त में इस सेगमेंट की कुल सेल्स 3,237 यूनिट्स की रही।

यह पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 224 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी है।