आमतौर पर इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज होने में काफी वक्त लगता है और यही इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए सबसे बड़ी असुविधा है.

हालांकि, जैसे जैसे तकनीक का विकास हो रहा है वैसे वैसे ही इलेक्ट्रिक कारों में चार्जिंग टाइम भी कम हो रहा है.

यहां हम आपको उन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताएंगे जो सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आती है. ये 5 कारें दुनिया की सबसे फास्ट चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कारें हैं.

Porsche Taycan Plus जर्मन स्पोर्ट्स कार ब्रैंड की पहली इलेक्ट्रिक कार है. DC चार्जिंग के साथ यह कार एक घंटे की चार्जिंग में 1 हजार किमी से ज्यादा दूरी तय कर सकती है.

किआ की यह इलेक्ट्रिक कार दुनिया की दूसरी सबसे तेज चार्ज होने वाली कार है. यह कार एक घंटे की AC चार्जिंग में 51 किमी और DC चार्जिंग में 1,046 किमी तय कर सकती है.

मर्सेडीज की यह लग्जरी इलेक्ट्रिक कार सबसे तेज चार्जिंग के मामले में दुनिया की तीसरे नंबर की कार है.

टेस्ला मॉडल Y दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है. AC चार्जिंग से एक घंटे चार्ज किया जाए तो इसे 54 किमी चलाया जा सकता है. वहीं DC चार्जिंग से चार्ज करने पर 595 किमी की रेंज मिलती है.

ह्यूंदै की यह इलेक्ट्रिक कार भी सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसे DC चार्जिंग के साथ चार्ज करते हैं तो 933 किमी की लंबी दूरी तय कर सकते हैं.