सिंगल चार्ज में 180km चलने वाली Tork Kratos इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी शुरू

इलेक्ट्रिक टूव्हीलर स्टार्टअप टॉर्क मोटर्स  ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Kratos की डिलीवरी शुरू कर दी है।

साल की शुरुआत में कंपनी ने दो नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Kratos और Kratos R को लॉन्च किया था।

Kratos की कीमत 1.22 लाख रुपये है जबकि Kratos R की कीमत 1.37 लाख रुपये है।

कंपनी ने इसकी डिलीवरी मुंबई में चालू की है।

Tork Kratos में 48V के साथ IP67-रेटेड 4 Kwh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है।

इसकी आईडीसी रेंज 180km है जबकि रियल वर्ल्ड रेंज 120km है।

बाइक में फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया है। 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज एक घंटे में संभव है।