पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप टोर्क मोटर्स ने इस साल जनवरी में नई Kratos और Kratos R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च किया था.
इन बाइक्स की डिलीवरी शुरू में अप्रैल में शुरू होने वाली थी, लेकिन सप्लाई चेन के संकट के कारण देरी हो गई.
Tork Motors ने पहले दिन Kratos और Kratos R की 20 यूनिट डिलीवरी की हैं.
इनकी कीमत 1.08 लाख रुपये और 1.23 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
टॉर्क मोटर्स फिलहाल अपने उत्पादों को पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद और दिल्ली में ही पेश कर रही है.
Tork Kratos को 7.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है. यह मोटर 5.36 bhp की पावर जनरेट करती है,
जबकि Kratos R में 9kW की मोटर दी गई है. यह 6 bhp की पावर विकसित करती है.
दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों में 4kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक की सुविधा है.
दावा है कि आदर्श परिस्थितियों में एक बार चार्ज करने पर 180 किमी की दूरी तय की जाती है.