टीवीएस मोटर (TVS Motor) अपन मोस्ट पॉपुलर और स्टाइलिश स्कूटर एनटॉर्क 125 (TVS NTorq 125) का टीजर जारी किया है।

ये टीजर स्कूटर के XT वैरिएंट का है। टीजर आने के बाद माना जा रहा है कि इसकी लॉन्चिंग भी जल्द हो सकती है।

नए TVS एनटॉर्क 125 के XT वेरिएंट में अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ग्राफिक्स मिल सकते हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाले फीचर्स मिल सकते हैं।

NTorq 125 के नए वैरिएंट में 124.8cc सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलेगा। यह 9.25bhp का पवर और 10.5nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा।

इसकी टॉप स्पीड 95km/h होगी। ये 9 सेकेंड में 0 से 60 km/h की रफ्तार पकड़ लेगा।

NTorq 125 XT की एक्स-शोरूम कीमत करीब 90,000 रुपए हो सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 77,106 रुपए से लेकर 89,211 रुपए तक है।

इस स्कूटर में TVS का SmartXconnect सूट भी मिलता है। इससे राइडर का स्मार्टफोन कनेक्ट हो जाता है।

NTorq 125 में फुल LED हेडलाइट, हैंडल बार काउल पर टर्न इंडिकेटर, स्प्लिट ग्रैब रेल, चौड़ी सीट और रियर में LED टेल लाइट मिलती है।