सिंगल चार्जिंग में 307KM की रेंज! इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक आज भारत में हुई लॉन्च

By: Ecovahan

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद स्टार्टअप कंपनी अल्ट्रावॉयलेट ने अपनी F77 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भारत में आज लॉन्च कर दिया है। 

Flight Path

एफ77 एक बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। भारत में अपना यह पहला प्रोडक्ट लॉन्च कर रही है। 

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

इसे एक बार फुल चार्ज करके 307 किलो मीटर तक चलाया जा सकता है।  

इसकी मैक्सिमम स्पीड 150 किलो मीटर/घंटा की बताई गई है। अल्ट्रावॉयलेट F77 की (एक्स-शोरूम) कीमत 3.8 लाख रुपये है, 

Dashed Trail

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

मोटरसाइकिल की प्री-बुकिंग एक महीना पहले ही 23 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है 

Flight Path

Ultraviolette ने दावा किया है कि F77 को 190 देशों से 70,000 से अधिक अग्रिम बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। 

ज्यादा जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke
Light Yellow Arrow