Upcoming Electric Bike: अगले महीने आ रही ये धांसू इलेक्ट्रिक बाइक

भारत की एक तकनीक स्टॉर्टअप कंपनी मैटर देश में कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को 21 नवंबर को लॉन्च करने वाली है.

इस नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक को अहमदाबाद में स्थित चांगोदर प्लांट में ​शुरुआती तौर पर तैयार किया जाएगा.

कंपनी का यह प्लांट 2,00,000 वर्ग फुट बड़ा है और यहां हर साल 2,00,000 यूनिट्स का निर्माण किया जा सकता है.

मैटर ब्रैंड इस समय देश में लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए अपने ​एक्सपीरियंस सेंटर और ​डीलरशिप के नेटवर्क को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.

मैटर ने करीब चार वर्षों की तैयारी में ने एक इन-हाउस हाइपर-स्केलेबल टेक स्टैक को तैयार किया है

Dashed Trail

इसमें बाइक के लिए मुख्य कंपोनेंट्स जैसे बैटरी सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक्स, ड्राइवट्रेन, चार्जर जैसे चीजों पर ध्यान दिया गया है.

Flight Path

कंपनी के दावे के अनुसार उसने चार्जर, मैटर ड्राइव 1.0, पावरपैक, कंट्रोल व अन्य संबंधित तकनीकों के लिए पांच पेटेंट हासिल किया है.

रिवोल्ट इलेक्ट्रिक बाइक के ये दोनों मॉडल रिवोल्ट आरवी300 और रिवोल्ट आरवी400 हैं.

वहीं इनकी कीमत की बात करें तो रिवोल्ट आरवी400 की कीमत लगभग 90,000 रुपये है, तो रिवोल्ट300 की कीमत लगभग 95,000 रुपये है.