400km रेंज वाली धाकड़ इलेक्ट्रिक कार!भारतीय बाजार जल्द होगी लांच

By: Ecovahan

आज बात करेंगे उसका नाम Maxus Mifa Electric Car 7 MPV है। जिसकी तैयारी लगभग पूरी किया जा चुका है। 

Flight Path

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

ये कार आसानी से 400km सिंगल चार्ज में तय कर सकती है। इस कार में आपको स्वैपेबल बैटरी देखने को मिल सकती है जो 180 kwh की लीथियम आयन की बैटरी पैक हो सकती है। 

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

कार की टॉप स्पीड काफी खास होने वाली है क्युकी इसमें आपको 180km/hr की टॉप स्पीड मिलने वाली है। 

खास फीचर्स मिलने वाले है जिसमे बड़े साइज का इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीट्स, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, स्लाइडिंग डोर और सनरूफ स्टैंडर्ड 

Flight Path

वही ये कार 7 सीटर कार होने वाली है, जो की एक पूरे फैमिली के लिए बेस्ट साबित हो सकती है। 

Dashed Trail

इस इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग के बारे में बात करें तो फिलहाल इसे लेकर कोई ऑफिशियल डेट नही जारी है। मगर इस कार को चीन और यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है 

Flight Path

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke