Yamaha MT15 का एक न्यू जेन वर्जन लॉन्च किया है. इसका नाम Yamaha MT15 V2.0 है,

MT-15 के इस लेटेस्ट वर्जन के लिए बुकिंग इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई थी.

2022 एमटी-15 सियान स्टॉर्म (नया), रेसिंग ब्लू (नया), आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक के चार कलर ऑप्शन के साथ आता है.

Yamaha MT15 V2.0 की शुरुआती कीमत 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

R15 V4 से अलग MT15 को इसके डिज़ाइन में कोई खास बदलाव नहीं मिलता है

फ्रंट फोर्क्स की बात करें तो, फ्रंट सस्पेंशन यूनिट में अब सुपरबाइक सिबलिंग की तरह ही इनवर्टेड फोर्क्स शामिल हैं.

रियर सस्पेंशन को एक बॉक्स टाइप के स्विंगआर्म पर लगे प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ मोनो-शॉक द्वारा किया जाता है. इसके फ्रंट में 282mm डिस्क और रियर में 220mm डिस्क है.

Yamaha MT-15 में 155cc का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन VVA टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है.