वाहन निर्माण की बढ़ी हुई लागत के कारण तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा कर रही हैं.
ऐसे में यामाहा ने बाइक और स्कूटर रेंज पर प्राइस हाइक किया है. इसके साथ ही यामाहा के स्कूटर और बाइक महंगे हो गए हैं
यामाहा स्कूटर की कीमतों में 1,600 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.
वहीं, यामाहा मोटरसाइकिल्स 4,500 रुपये तक महंगी हो गई हैं
अगर बढ़ोतरी को प्रतिशत में देखें तो यह 0.95% से 3.24% के बीच है.
यामाहा R15S अब 1,59,100 रुपये की हो गई है, इसकी कीमत में 1,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
वहीं, FZS-FI, FZS-FI Deluxe और FZ-X जैसी बाइक 2,500 रुपये महंगी हो गई हैं.
नई कीमतें क्रमश: 1,18,400 रुपये, 1,21,400 रुपये और 1,28,800 रुपये हैं. यामाहा R15 V4 मोटरसाइकिल की कीमतों में 3,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. न