सबके छक्के छुड़ा दिए: EV Sales Report Sep, जाने किसने मारी बाज़ी

ईवी इंडस्ट्री का विस्तार वैश्विक स्तर पर देखा जा रहा है। ऐसे में भारतीय ईवी सेक्टर की बात करे तो इस महीने सेल्स के मामले में इस सेक्टर ने पिछले महीने की तुलना इस महीने में ओवरऑल ग्रोथ दर्ज की है। लेकिन कुछ कंपनियों ने पिछले महीने की तुलना में इस महीने अपने सेल्स के मामले में गिरावट दर्ज की है।

इस पोस्ट में ईवी इंडस्ट्री की सितंबर महीने की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बात करने वाले कि इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनी में कौन टॉप पर रहा और किस कंपनी ने पिछला पायदान किया हासिल।

Top best Selling Electric Scooter

इस सितंबर महीने 2023 में कूल 57,824 यूनिट्स इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओवरऑल बिक्री दर्ज की गई है। अगर पिछली महीने यही अगस्त महीने की बात करे तो यह आंकड़ा 56,961 यूनिट्स का था। इसका मतलब ओवरऑल सेल्स के मामले में इस इंडस्ट्री ने ग्रोथ हासिल की है।

Electric Two-Wheeler Sales Data
Electric Two-Wheeler Sales Data
CompanySales of AugustSales of SeptemberMoM GrowthMarket Share
OLA ELECTRIC18,71818,635-0.4429%
TVS IQUBE15,47115,5120.2724%
ATHER ENERGY7,1297,109-0.2811%
BAJAJ AUTO6,5757,0457.1511%
AMPERE VEHICLES3,6984,19013.37%
OKINAWA AUTOTECH2,0001,789-10.553%
BGAUSS AUTO923.0934.01.191%
OKAYA EV1,150885.0-23.041%
REVOLT MOTORS514.0882.071.61%
HERO ELECTRIC783.0843.07.661%

Ola, Ather , Okinawa कम्पनी ने सितंबर महीने सेल्स में मामले में दर्ज की गिरावट

जारी की गई नए डाटा के अनुसार ये कंपनिया अगस्त महीने की तुलना में सितंबर महीने में सेल्स में गिरावट दर्ज की है। ओला के अगस्त महीने में 18,718 यूनिट्स की सेल्स दर्ज की थी लेकिन इस सितंबर महीने में 18,635 यूनिट्स ही सेल कर पाई है। Ather कंपनी ने भी इस सितंबर महीने में कूल 7,109 यूनिट्स की सेल्स दर्ज की है जो अगस्त महीने में 7,129 यूनिट्स की थी।

सेल्स में गिरावट के बावजूद भी ओला रहा टॉप पर

ईवी सेक्टर के सबसे बहू परिचित कंपनी ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर से सेल्स के मामले में शीर्ष स्थान हासिल किया है। कंपनी ने अकेले सितंबर महीने में कुल 18,635 यूनिट्स की सेल्स की है तो ईवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है।

ऊपर बनाए गए टेबल में हर कंपनी के सितंबर सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डाल सकते हैं। उसके बाद आप आसानी से यह पता कर सकते हैं कि के बाद और किन-किन कंपनियों ने इस सितंबर महीने में कितनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स की है।

Rahul hails from Patna, Bihar, and is a highly driven individual with a background in Computer Science Engineering. He is a passionate blogger, known for his profound enthusiasm for automobiles, particularly electric vehicles (EVs). As the founder of the blog "Ecovahan," Rahul shares his knowledge and insights on the world of sustainable transportation and cutting-edge automotive technology. Contact [email protected]

2 thoughts on “सबके छक्के छुड़ा दिए: EV Sales Report Sep, जाने किसने मारी बाज़ी”

Leave a Comment