Hyundai Aura Facelift CNG Car: भारत के बाजार में अभी के वक्त में कई सीएनजी कार मौजूद है। लेकिन बाजार में एक और नई सीएनजी कार देखने को मिली है। ये कार हुंडई द्वारा लांच कर दी गई है। जो हुंडई को मोस्ट अवेटेड कार में शामिल है, इसका नाम Hyundai Aura Facelift है। जिसका इंतजार इनके चाहने वाले लोगो द्वारा काफी वक्त से किया जा रहा था। तो चलिए आपको जानकारी देते है इस कार के बारे में विस्तार से।
Hyundai Aura Facelift Car की इंजन, पावर और गियरबॉक्स
सबसे पहले इस कार की इंजन के बारे में जानते है तो इसमें आपको 1.2 kappa Dual VTVT पेट्रोल और सीएनजी इंजन मिलने वाली है। जिसमे आपको 83ps/69ps का सीएनजी द्वारा आपको ये पावर मिलेगी। वही ये इंजन 113.8nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वही गियरबॉक्स की बात की जाए तो इसमें आपको 5 स्पीड मैनुअल/AMT मिलने वाली है।
Hyundai Aura Facelift car की फीचर्स
इस कार में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमे आपको वायरलेस चार्जिंग, फुटवेल लाइटिंग, 3.5 इंच की ड्राइवर डिस्प्ले, एप्पल carplay और android auto के साथ 8 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, usb c टाइप चार्जिंग पोर्ट के साथ और कई फीचर्स मौजूद है। वही इसकी सेफ्टी फीचर्स की ओर ध्यान दिया जाए तो इसमें आपको सिक्स एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वीएसएम, ईएससी, एचसी, बर्गलर अलार्म, ऑटोमेटिक हेडलैंप जैसी फीचर्स मिलेंगे। जरुर पढ़ें: 62 हजार में खरीदें 80 Km रेंज वाली Electric Scooter, जानकारी हुई लीक
Hyundai Aura Facelift Car की कीमत
अब बात करते है इस कार के इतने सारे फीचर्स और बेहतरीन इंजन मिल रहे, तो इसकी कीमत कितनी होने वाली है। तो इसे आप 6.29 लाख रुपए के शुरुआती कीमत से लेकर इसके एडवांस मॉडल के लिए 8.87 लाख रुपए तक देकर अपना बना सकते है। वही बात की की इस कार की मुकाबला मार्केट में किस्से हो सकती है तो मार्केट में मौजूद कार टाटा की टिगोर और होंडा अमेज जैसे कार से हो सकती है। जरुर पढ़ें: Komaki Flora: मात्र 10 रुपए के खर्च में चलेगा 100km, कीमत बस 79 हजार रुपये
जरुर पढ़ें: 10+ इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टॉक्स | Best EV Stocks In India 2023
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |