Joy Mihos: 110 Km रेंज वाले E-Scooter के लाखों दीवाने! फ्री में करें बुक

Joy Mihosh electric scooter: हमारे अपने देश भारत के मार्केटों में बहुत ही तेज गति से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की माँग में वृद्धि हो रही है।जैसा कि हमलोग जानते है कि हमारे बाजार में अभी ओला इलेक्ट्रिक और हीरो इलेक्ट्रिक जैसी कंपनी अपना कमाल दिखा रही है। इन सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को देखते हुए हाल ही में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ है जो काफी शानदार है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

फ़ास्ट चार्जिंग

Joy mihosh electric scooter की चार्जिंग सभी स्कूटरो की अपेक्षा बहुत फ़ास्ट चार्ज होती है। अन्य electric स्कूटरो को चार्ज होने में 9 घंटे के करीब वक्त लगता है, लेकिन joy mihosh electric scooter को चार्ज करने में सिर्फ 5 घंटे तक का वक्त लगता है। जिससे कि हमारे टाइम की बहुत बचत होती है, और जल्दी भी चार्ज हो जाती है।

Joy Mihos Electric Scooter buying guide
Joy Mihos Electric Scooter buying guide

स्पीड और रेंज

कंपनी के दावे अनुसार इसमे 74v 40Ah लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है जो सिंगल चार्ज में 110 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। आपको बता दे इस बैटरी के साथ 1500W की मोटर दिया गया है। इसकी सबसे खास बात इसकी टॉप स्पीड है जो 70 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

यह पढ़ें: 👉 170km रेंज वाली Electric स्कूटर खरीदें, मात्र ₹3,008 की आसान EMI प्लान के साथ

फीचर्स और डिजाइन

कंपनी इसे शानदार फीचर्स और कीमत के साथ पेश की जिसमे डिस्क ब्रेक और सस्पेंस जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। इसके रियर और फ्रंट व्हील दोनो में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है जिससे आप अपने गाड़ी को एक झटके के साथ ब्रेक लगाकर रोक सकते है।

इसके साथ इसमे काफी ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। इसमें स्मार्ट फीचर्स के तौर पर LED लाइट् का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ इसमे डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और अंडर सीट स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा इसमें बड़ा लेग फुट दिया गया है।

यह पढ़ें: 👉 स्मार्टफोन वाले फीचर्स, 143 Km रेंज के साथ, TVS नए वैरिएंट Electric स्कूटर करेगा लांच
बैटरी 74v 40Ah लिथियम आयन
मोटर 1500W की मोटर
रेंज 110 किलोमीटर
टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे
कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक

कीमत और डिलीवरी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरुवाती एक्स शोरूम की कीमत 1.35 लाख रुपये तक है। यह हाई स्पीड की रफ्तार से चलती है। कंपनी ने यह घोषणा की है कि इस स्कूटर को सबलोग बिना पैसे दिए हुए भी बुक कर सकते है जो कि अगले महीने से इस स्कूटर की बुकिंग स्टार्ट कर दी जाएगी।

यह पढ़ें: 👉 दमदार ऑफर! मात्र ₹10,441 में घर ले जाए, इस 307km रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
यह पढ़ें: 👉  ₹2,111 की आसान क़िस्त में मिलेगा 100KM रेंज वाली ये Electric स्कूटर

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog Ecovahan. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. संकल्प करें इलेक्ट्रिक चुनें

Leave a Comment