120km रेंज वाली इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹1,598 में बनाए अपना

वैसे तो मार्केट में आपको अभी के वक्त में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जायेंगे मगर ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत इतनी अधिक होती है की वो हमारे बजट में ही नहीं आते। ऐसे में आज आपको एक नई और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिसमे आपको बेहतर रेंज के साथ आपको बेहतर बैटरी पैक देखन को मिलती है। इतना ही नही इसकी डिजाइनिन भी काफी दमदार के साथ कई खास फीचर्स भी मौजूद है।

सिंगल चार्ज में मिलती है 120km से अधिक की रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही मार्केट में लॉन्च किया गया है जिसका नाम Zelio Eeva इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसमें कंपनी ये दावा करती है की इसे सिंगल चार्ज में 120km तक राइडिंग रेंज मिलने वाली है। इसमें आपको 60V/26-40Ah की बैटरी पैक दी गई जिसके साथ में आपको बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पे आधारित इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। जो बेहतर टॉर्क के साथ अच्छा खासा पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

electric vehicle

इस फाइनेंस प्लान के जरिए इसे मात्र ₹1,598 में बना सकते है अपना

वैसे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्चुअल मार्केट प्राइस करीब ₹54,896 है। मगर हाल ही इससे आपको नई फाइनेंस ऑफर को एक्टिव किया गया है जिसके जरिए आप ₹7,085 की डाउन पेमेंट के साथ इसे खरीद सकते है। बाकी के पैसे आपको बैंक से ऋण के जरिए आपको मिलती है। जिसे आप ईएमआई के जरिए चुका सकते है। जिसके लिए आपको हर महीने मात्र ₹1,598 की किस्त देनी होगी।

5 घंटे में हो जाती है पूरी तरह से चार्ज

वही इसमें मिलने वाली बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको नॉर्मल चार्जर की मदद से करीब 5 घंटे में पूरी तरीके से चार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको आगे और पीछे दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है। साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर दी जाती हैं।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

2 thoughts on “120km रेंज वाली इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹1,598 में बनाए अपना”

  1. क्या ये सोलापूर, महाराष्ट्रात, उपलब्ध है?
    टॉप स्पीड कीतना है?
    बैटरी कोनासा है?

    Reply

Leave a Comment