240 KM की धांसू रेंज के साथ लॉन्च हुआ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा फाइंड माय राइड जैसे स्मार्ट फीचर्स

iVoomi Energy Electric Scooter: भारत में बढ़ते डीजल पेट्रोल के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल ने पूरी तरह से ऑटोमोबाइल मार्केट में धाक जमा ली है। ऐसे में मुंबई स्थित निर्माता कम्पनी iVoomi Energy ने अब तक S1 80, S1 100, और S1 240 तीन वेरिएंट को लॉन्च किया है। हाल ही में iVoomi ने S1 के नए वेरिएंट को लॉन्च किया है। यह पिछले वेरिएंट्स के मुकाबले काफी मॉडर्न एंड स्मार्ट फीचर्स से लैस है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

iVoomi Energy Electric Scootes कीमत

iVoomi एनर्जी द्वारा लॉन्च S1 वेरिएंट्स की कीमत 69,999 रुपए से शुरू होती है और 1.21 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तक जाती है। इनकी कुछ मॉडल्स अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं आप नजदीकी शोरूम से खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 40 हजार से भी कम कीमत में 75 Km की रेंज देती हैं ये टॉप 3 Electric Scooter

iVoomi S1 240 इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह iVoomi की तरफ से लॉन्च सबसे टॉप मॉडल है। इसमें 4.2kwh ट्विन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 2.5 kw के मोटर लगाया गया है जो की 3.3 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस मॉडल के साथ कम्पनी 240 किलोमीटर (IDC) रेंज का दावा करती हैं।

यह भी पढ़ें: TVS ला रहा है अपना दूसरा धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर! प्राइस और रेंज हैरान कर देगी

iVoomi S1 80 इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह iVoomi को तरफ से एंट्री लेवल लॉन्च मॉडल है। इसमें 1.4 kwh की बैटरी का यूज हुआ है। सिंगल चार्ज में यह इलैक्ट्रिक स्कूटर 80 km (IDC) रेंज देता है। इसमें 2.5 kw ki हब माउंटेड मोटर का इस्तेमाल हुआ है। 1 दिसंबर 2022 से iVoomi अपने S1 मॉडल्स की बिक्री शुरू करने वाला है।

यह भी पढ़ें: भारत में आते ही एक्टिवा की छुट्टी कर देगा यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर! जानें कीमत

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़ें: 150 किमी रेंज के साथ धूम मचाने आई यह Matter इलेक्ट्रिक बाइक, बिना चाभी होती है स्टार्ट

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog Ecovahan. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. संकल्प करें इलेक्ट्रिक चुनें

Leave a Comment