Honda, Suzuki और Yamaha के ये 3 Upcoming इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाला है भूचाल…

3 Upcoming electric scooter: भारत में एक बार फिर से तीन नई मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में तेजी से बढ़ रही है। इसका कारण है पेट्रोल और डीजल के कीमत में वृद्धि जैसे हम सभी को पता है कि आज के समय में पेट्रोल और डीजल की कीमत में हमेशा वृद्धि देखने को मिल रहा है.

इसी बीच इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में नई अवतार एवं एडवांस फीचर के साथ पेश की जा रही है। खबर अनुसार ऐसा पता लगाया गया है कि 2025 से 2030 लगभग सभी गाड़ियां इलेक्ट्रिक पर चलेगी। इसके साथ ही पेट्रोल जैसी गाड़ियां जितनी माइलेज एवं एवरेज देती है उतना ही इलेक्ट्रिक व्हीकल देने के कागार पर है। हालांकि इस पर लगातार एक्सपेरिमेंट चल रहा है।

3 Upcoming electric scooter
3 Upcoming electric scooter

आज इस आर्टिकल में हम ऐसे तीन इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो आपके पर्सनल यूज के अलावे आप इसे ऑन ड्राइविंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं यह बेहतरीन फीचर माइलेज के साथ बहुत ही कम बजट में आपको आसानी से मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं व कौन तीन ऐसी मॉडल है। 

1. Yamaha Neo’s EV

3 Upcoming electric scooter
Yamaha Neo’s EV

Yamaha एक जापानी कंपनी है जिसकी शुरुआत 1887 ई0 वी0 में हुई थी। शुरुआती टू व्हीलर भारतीय मार्केट में छाई हुई थी लेकिन कुछ कारण बस कुछ दिनों के लिए इसे बंद कर दी गई थी लेकिन एक बार फिर से यामाहा ब्रांड Yamaha Neo’s EV के साथ मार्केट में पेश हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसके जितने भी बाइक वह स्कूटर मार्केट में पेश की गई है उसे लोगों के द्वारा काफी पसंद की गई है। क्योंकि इसमें कमाल के परफॉर्मेंस वाले देखने को मिलता है।

इंजन और परफॉर्मेंस

न्यू यामाहा में 50.4 वोल्ट और 19.2 वोल्ट के साथ बैटरी दी जाती है यह बैट्री पैक 2.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी हुई होती है। यदि आप इसे सिंगल चार्ज करते हैं तो आप 100 किलोमीटर तक इस दौर सकते हैं। यदि इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो 70 से 80 किलोमीटर है। इसकी कीमत की चर्चा करें तो इसके बारे में अभी तक ऑफिशियल कोई जानकारी नहीं दी गई है ऐसा उम्मीद है कि इसकी कीमत के ऊपर जल्द ही चर्चा की जाएगी और भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।

2. Honda Activa EV

Honda Activa EV
Honda Activa EV

होंडा भी एक बहुत बड़ी ब्रांड है। जिन्होंने अब तक के सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाले कंपनी में से एक है। इसकी मैन्युफैक्चरर भारत के कर्नाटक में की जाती है। आए दिनों Honda Activa EV 7G बहुत ही पॉपुलर स्कूटर है। कंपनी की ओर से कमाल की परफॉर्मेंस आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल सकता है। यह वन वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश की जाएगी यदि इसकी कीमत की बात करें तो इसमें कोई अभी तक ऑफिशियल जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन ऐसा उम्मीद है कि इस बाइक को ₹1.10 लाख में उपलब्ध कराई जाएगी।

3. Suzuki Burgman इलेक्ट्रिक स्कूटर

Suzuki Burgman
Suzuki Burgman

यह एक टॉप मॉडल लिस्ट बाईक में से एक है जो की आजकल बहुत ही पॉपुलर है। इसमें आपको बहुत सारे एडवांस फीचर देखने को मिल सकते हैं। खबर अनुसार ऐसा पता चला है कि इसकी टेस्टिंग भारत में काफी बार की गई है। इस समय बहुत सारे मैन्युफैक्चर अबाउट टेस्टिंग के ऊपर काम चल रही है इसके बारे में अपडेट नहीं किया गया है। अपडेट होते ही Suzuki Burgman भारतीय मार्केट में पेश कर दी जाएगी। इसकी कीमत की बात करें तो ₹95 हजार से 1 लाख के बीच उपलब्ध होगी।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment