400+ km का मिलेगा धांसू रेंज, लॉन्च होने वाली है MG की नई इलेक्ट्रिक कार

New MG5 Electric Car: भारत के बाजार में electric व्हीकल का दबदबा दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसमे आपको मार्केट में कई तरह के नई नई फीचर्स से लैस इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलेंगे। इसी कड़ी में हाल ही पूरे हुए ऑटो एक्सपो में MG की नई इलेक्ट्रिक कार MG5 को लांच किया गया। इस कार को फिलहाल यूरोप में काफी वक्त पहले लॉन्च कर दिया गया है और वहा पर इसे बेचा भी जा रहा है। विदेशो में इस कार को एक सफल कार मानी जाती है। जो अब भारत में अपनी पहचान बनाएगी। तो चलिए जानते है विस्तार से..

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Telegram Group Join Now

New MG5 Electric Car की रेंज और भारत में इस कार से होगा मुकाबला

इस कार की सबसे खास बात होने वाली है इसकी रेंज क्युकी मात्र 40 मिनट के चार्ज में इस कार को करीब 400km की दूरी तक चलाया जा सकेगा। वही बात करते है की इस कार की भारत में किस कार से सामना हो सकती है तो फिलहाल तो इस कार को टक्कर देने के लिए टाटा की नेक्सॉन हो सकती है। मगर फीचर्स की बात की जाए तो mg की ये कार इससे काफी आगे है।

New MG5 Electric Car

New MG5 Electric Car की बैटरी और पावरट्रेन

इस कार की बैटरी की बात की जाए तो इसमें 61.1 kwh की बैटरी पैक दी गई है। जिसके साथ में आपको फ्रंट माउन्टेड इलेक्ट्रिक मोटर को लगाया गया है, जो 154bhp का पावर और 256nm की टॉर्क को प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा। वही भारत के मार्केट हो सकता है इसके दो बैटरी पैक वाले वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। जिसका छोटा बैटरी पैक करीब 50.3 kwh की क्षमता वाली हो सकती है। इसे सिंगल चार्ज पे 320km की रेंज देने में सक्षम होगी। जरुर पढ़ें: Auto Expo में पेश हुई 8 इलेक्ट्रिक कार, जिसे बहुत जल्द ही लॉन्च किया जाएगा

New MG5 Electric Car की कीमत

वही इस कार की कीमत की बात की जाए तो अभितक कंपनी द्वारा किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी नही दी गई है। मगर एक रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत बिल्कुल आपके बजट में होने वाला है। जरुर पढ़ें: खुशखबरी! 50 हज़ार रूपये तक घट गयी टाटा Nexon EV की कीमत, खरीदने का शानदार मौका

जरुर पढ़ें: जल्द ही लॉन्च होगी Mahindra की पहली बॉर्न इलेक्ट्रिक सीरीज एसयूवी – Mahindra Electric SUV

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment