Auto Expo Live 2023: 550 Km रेंज के साथ लांच होगी Maruti की जबरदस्त Electric Car

Maruti Electric eVX SUV Concept Car: शुरू हो चुकी ऑटो एक्सपो में मारुति में अपने इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया है। कम्पनी का अभी तक कोई भी इलेक्ट्रिक मॉडल मार्केट में लॉन्च नहीं किया गया है। ऐसा में कम्पनी ने अपने ग्राहकों को यह खबर देकर उत्साहित सा कर दिया है। यह मारुति कम्पनी का एक कॉन्सेप्ट मॉडल है जिसका नाम eVX SUV रखा गया है। कम्पनी का ऐसा दावा है की आने वाले एक दो सालो में यह इलेक्ट्रिक कांसेप्ट कार मार्केट में लॉन्च कर दिए जायेंगे।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

मिलेंगे 550 किमी की शानदार रेंज

कम्पनी का ऐसा कहना है की इसमें 60kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे एक बार चार्ज करने पर 550 किमी तक आसानी से चला सकते हैं। कम्पनी फिल्हाल अभी से ही प्रोजेक्ट इमेजिनेक्स्ट के तहत पर्यावरण अनुकूल कार बनाने पर फोकस कर रही है। इसके अलावा 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश कंपनी ने ईवी सेक्टर में करने को कहा है जिससे कंपनी अपने इलेक्ट्रिक कार बनाने पर फोकस कर सके।

Auto Expo 2023

एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन

इस इलेक्ट्रिक कांसेप्ट कर का इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन भी काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया है। बाहर से देखने पर यह इलेक्ट्रिक कांसेप्ट कार मारुति सुजुकी का बलेनो जैसा दिखता है। जरुर पढ़ें: मात्र 1,381 रुपए में आज ही अपने घर लाए यह E-Scooter, जाने फीचर्स

वही इसके इंटीरियर केबिन का डिजाइन काफी लग्जरी देखने का मिलेंगे। इसमें स्मार्ट फीचर्स भी दिए जायेंगे। कॉन्सेप्ट eEVX SUV के अलावा, ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी पवेलियन में ग्रैंड विटारा, XL6, Ciaz, Ertiga, Brezza, WagonR Flex Fuel, Baleno और Swift समेत 16 कारों की एक सीरीज शोकेस की गई है. जरुर पढ़ें: 200 KM रेंज के साथ आती है यह Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक, युवाओं के दिलो पर करेगी राज

जरुर पढ़ें: 45,990 रुपये की कीमत में मिलेगा 100 Km की रेंज वाली यह Electric Scooter

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment