₹80000 वाली सस्ती स्कूटी की बंपर डिमांड! 30 दिनों में हाथों-हाथ बीके 1.3 लाख मॉडल

आज भारतीय ऑटो बाजार में कई तरह के स्कूटर उपलब्ध है लेकिन आज बेस्ट सेलिंग स्कूटर के बारे में बात करने वाले है। इस बेस्ट सेलिंग स्कूटर की कैटिगरी में सबसे पहला नाम होंडा एक्टिवा (Honda Activa) का आता है जिसे टू व्हीलर मार्केट में तहलका मचा रखा है। इस शानदार स्कूटर को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं।

होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर

यह स्कूटर बेहतरीन और शानदार स्कूटर की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर शामिल है। यह स्कूटर सेल्स के मामले में टीवीएस जुपिटर, सुजुकी ऐक्सेस, टीवीएस एनटॉर्क, ओला एस1, टीवीएस आईक्यूब जैसे पॉपुलर स्कूटर और इलेक्ट्रिक स्कूटर को पछाड़ दिया है। इस स्कूटर ने जून 2023 में कूल 1,30,830 ग्राहकों ने खरीदा जो काफी ज्यादा है।

Honda Activa new update

एक महीने में हुई 1,30,830 स्कूटर्स की सेल्स

कंपनी के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूटर को सिर्फ जून 2023 में 1,30,830 ग्राहकों ने खरीदा है। हालांकि, पिछले साल के जून महीने के मुकाबले इसकी बिक्री 29 फीसदी घटी है। जून 2022 में होंडा एक्टिवा को 1.84 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने खरीदा था।

जानकारों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है कि इसके सेल्स इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम बढ़ने की वजह से बढ़ी है। ऐसा कहना है कि सरकार द्वारा इंटेंसिव और सब्सिडी में कटौती के कारण इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल स्कूटर के मुकाबले महंगे हो गए हैं। इसलिए अब लोग इलेक्ट्रिक वाहन के बजाए पेट्रोल वाहन की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इनके दाम काफी कम है ईवी के मुकाबले।

भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा के दो मॉडल

  • होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G)
  • होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125)

Honda Activa Price

होंडा एक्टिवा 125 के Drum वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 79,806 रुपये है, Drum Alloy वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 83,474 रुपये है, Disc वेरिएंट की 86,979 रुपये, H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 88,979 रुपये है।

होंडा एक्टिवा 6G मॉडल में स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 76,233 रुपये, DLX वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 78,734 रुपये और H-Smart वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 82,234 रुपये है।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment