Auto Expo 2023 Live: इस साल हो रहे है ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल का ही बोलबाला देखने को मिल सकता है। आज एक्सपो का दूसरा दिन है और ऐसे में एक ऐसा सुपरबाइक देखने को मिलेंगे जो तेज हवाओं को चीरते हुए आसानी से निकल सकते है। इस बाइक की इतनी ज्यादा स्पीड है की यह पलक झपकते है आंखो से ओझल हो जायेगा। हम बात कर रहे है बेंगलुरु की एक ऑटोमोबाइल कम्पनी की जिसने अपनी सुपर इलेक्ट्रिक बाइक Ultraviolette F77 लेकर पहुंची है।
Ultraviolette सुपर इलेक्ट्रिक बाइक
इस इलेक्ट्रिक बाइक को कम्पनी दो वैरिएंट ओरिजिनल और रीकॉन को शोकेस किए है। ये दोनो सुपरबाइक इतनी लाजवाब फीचर्स से लैस है की हर कोई इसका दीवान है। रेंज और स्पीड के मामले में यह इलेक्ट्रिक बाइक में सबसे आगे है।
मिलेंगे शानदार और पॉवरफुल बैटरी पैक
इस सुपर इलेक्ट्रिक बाइक F77 Original में 7.1 kWh की बैटरी कैपेसिटी का इस्तेमाल किया गया है , वही Recon में 10.3kWH की बैटरी है। इन दोनो बैटरी पर 8 साल की वारंटी भी कंपनी के तरफ से देखने को मिल सकती है।
सबसे अधिक रेंज
दोनो इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में क्रमश: 206 किमी और 307 किमी की रेंज देते हैं। इसके अलावा इसके टॉप स्पीड भी 140 किमी प्रति घंटा है और 147 किमी प्रति घंटा देखें को मिलती हैं। दोनो बाइक के बैटरी को चार्ज करने में स्टैंडर्ड चार्जर करीब 9 घंटे और बूस्ट चार्जर से 3.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। जरुर पढ़ें: Auto Expo 2023 Live: टाटा की 2 नहीं इन 4 Electric Car की होगी लॉन्चिंग, जानें क्यों है खास
कीमत है इतनी
इस इलेक्ट्रिक सुपरबाइक Ultraviolette F77 के ओरिजिनल मॉडल की कीमत कम्पनी ने 3.80 लाख रुपये और रीकॉन मॉडल की कीमत 4.55 लाख रुपये रखी है। इससे साथ कंपनी इसमें सारे स्मार्ट फीचर्स भी दे रहे है। जरुर पढ़ें: मात्र 12,484 रूपये में घर लाए यह Electric Scooter, देना होगा 0% ब्याज
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |