Auto Expo 2023 Live: सिंगल चार्ज पर मिलेगा 631 Km रेंज, शाहरुख खान ने लॉन्च किया जबरदस्त Electric Car

Hyudai Ionic 5: आज हो रहे ऑटो एक्सपो में Hyudai ने अपनी सफल इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Hyudai Ionic 5 को आखिरकार आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया। हालाकि इससे पहले भी कंपनी ने 21 दिसंबर 2022 में इस नई इलेक्ट्रिक आयनिक 5 की बुकिंग शुरू कर दी थी और कंपनी ने 1 लाख रुपये की टोकन मनी अमाउंट भी रखा था।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इस सफल Hyudai Ionic 5 इलेक्ट्रिक कार को इस कम्पनी के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान ने लॉन्च किया है। यह कई सारे एडवांस फीचर्स से लैस है जिससे यह और भी शानदार और अट्रैक्टिव लुक देता है।

दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल

कम्पनी का ओर से आज बताया गया की इसमें दमदार बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 72.6KW लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी सिंगल चार्ज पर रेंज करीब 631 किलोमीटर है। यह Dc फ़ास्ट चार्जर की सुविधा के साथ आती है जो केवल 18 मिनट के समय में बैटरी को 10 से 80 % तक चार्ज कर देती। इसके अलावा इसमें 214 bhp की मोटर पावर मिलती है जो 350 Nm का पीक टार्क जनरेट करती है।  

Auto Expo 2023

मिलेंगे 8 साल ही वारंटी

कम्पनी के एक बयान के अनुसार इसके बैटरी पैक पर आपको करीब 8 साल का वारंटी दिया जायेगा।इसके मेंटेनेंस पर करीब 5 साल तक और इस इलेक्ट्रिक कार के पार्ट पर 3 साल का वारंटी दिया जाएगा। जरुर पढ़ें: 200 KM रेंज के साथ आती है यह Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक, युवाओं के दिलो पर करेगी राज

लाजवाब फीचर्स

इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटनमेंट सिस्टम के अलावा इसमें पैनोरमिस सनरूफ, डुअल जोन वाला क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए है। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्ट क्रूज़ कण्ट्रोल , ब्लाइंड स्पॉट कोलिशन वार्निंग एंड असिस्ट जैसे एडवांस्ड फेचर्स भी मौजूद है। जरुर पढ़ें: मात्र 1,381 रुपए में आज ही अपने घर लाए यह E-Scooter, जाने फीचर्स

कीमत मात्र इतनी

कीमत के मामले में इसकी टक्कर EV 6 से सीधा मुकाबला करेगी। कम्पनी ने क्रॉसओवर Ionic 5 को 44.95 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च और पहले 500 ग्राहकों के लिए ही इस कीमत को रखा गया है। जरुर पढ़ें: Auto Expo 2023 Live: जानें किस हॉल में दिखेगा कौन सी कंपनी की कारें

जरुर पढ़ें: Auto Expo 2023: बिना स्टैंड का ही खड़ा हो सकता है यह ई स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment