Mahindra XUV400 Booking Starts: महिंद्रा ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी को मार्केट में उतारा था। जिसकी बुकिंग की शुरुआत 26 जनवरी से हो चुकी है। इस इलेक्ट्रिक कार को कस्टमर के लिए दो वेरिएंट में सड़को पे उतारा जा चुका है जिसकी पहली वेरिएंट EC और दूसरी वेरिएंट EL है। तो चलिए आपको इस कार के बारे में पूरी डीटल्स से जानकारी देते है। इस कार में कितनी रेंज, फिचर और क्या कीमत होने वाली है।
Mahindra XUV400 की रेंज, टॉप स्पीड और ड्राइविंग मोड
इस कार को कंपनी ने दो वेरिएंट में उतारा है जिसमे आपको 34.5kwh की बैटरी क्षमता वाली कार 375km की रेंज देने में सक्षम है वही 39.4 kwh बैटरी क्षमता के साथ 456km की रेंज देने में सक्षम है। वही कंपनी का ये दावा है की इसे मात्र 8 सेकंड के अंदर 0 से 100km/hr की टॉप स्पीड को पकड़ा जा सकता है।
वही इस कार में आपको ड्राइविंग के लिए तीन मोड को दिए गए है जिसमे पहला फन मोड है वही दूसरा फास्ट मोड और तीसरा सबसे खास जो फियरलेस मोड है। इन तीनो मोड के जरिए आप ड्राइविंग को एक अलग लेवल पे अनुभव कर सकते है।
Mahindra XUV400 की फीचर्स और वारंटी
अब बात करते है की इस कार में आपको क्या क्या फीचर्स मिलने वाला है। तो सबसे पहले बात करते है इसकी सेफ्टी फीचर्स की इसमें आपको छः सेफ्टी एयरबैग्स मिलने वाले है, ऑल व्हील्स डिस्क ब्रेक, रिवर्स कैमरा, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और साथ में आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर के साथ में और भी बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। जरुर पढ़ें: Honda Activa को टक्कर देने आ रही 100km रेंज वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत की चिंता छोड़ो
बैटरी | 34.5kwh बैटरी क्षमता (375km की रेंज) 39.4 kwh बैटरी क्षमता (456km की रेंज) |
मोटर | 1000 वाट |
रेंज | 375km से 456km किलोमीटर |
ड्राइविंग मोड | 3 (फन मोड,फास्ट मोड,फियरलेस मोड) |
कीमत | 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख (एक्स शोरूम) |
इंजन | इलेक्ट्रिक |
इस कार के बैटरी ले आपको पूरे 3 साल की वारंटी मिलती है। साथ ही आपको 8 साल को एडिशनल वारंटी या 1,60,000km की वारंटी बैटरी और मोटर पे मिल रही है। जो सबसे खास चीज होने वाली है। जरुर पढ़ें: Hero Vida का इंतज़ार ख़त्म! दिल्ली में शुरु हुई डिलीवरी, चार्जिंग नेटवर्क का होगा विस्तार
Mahindra XUV400 की कीमत और बुकिंग प्रोसेस
वही अब बात करे इस कार की कीमत के बारे में तो इसे आप 15.99 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा गया है। वही इसकी टॉप वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 18.99 लाख रुपए तक चुकानी पड़ेगी है। इसे बुक करने के लिए आप महिंद्रा की ऑफिशियल साइट के जरिए बुक कर पाएंगे इसके साथ आप अपने नजदीकी किसी महिंद्रा शोरूम के जरिए भी बुक कर पाएंगे। जरुर पढ़ें: होंडा का धमाका! ई-स्कूटर निर्माता कंपनियों की उड़ाई नींद, इस दिन आ रही Activa Electric
जरुर पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई एक और नई CNG CAR, जानें फीचर्स, माइलेज और कीमत
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |