Hero Vida का इंतज़ार ख़त्म! दिल्ली में शुरु हुई डिलीवरी, चार्जिंग नेटवर्क का होगा विस्तार

Vida V1 Pro electric scooter: हीरो मोटोकॉर्प कंपनी के द्वारा एक अपना एक और लक्ष्य पूरा कर लिया है। कम्पनी ने अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Hero Vida की डिलीवरी अब दिल्ली में शुरू कर दी है और कम्पनी ऐसा कर काफी उत्साहित है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

इलेक्ट्रिक वाहन इंडस्ट्री में हर रोज कुछ नया देखने को मिल रहा है। यह इंडस्ट्री अब तक का सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग इंडस्ट्री में से एक है। इन्ही में से इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी महीरो मोटोकॉर्प ने बेंगलुरु और जयपुर के बाद दिल्ली में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर VIDA V1 की डिलीवरी शुरू कर दी है।

आपको बता दे कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर साल 2022 के अक्टूबर महीने में Vida V1 दो वेरिएंट्स Pro और Plus में लॉन्च किया था। इसके बाद इसकी बुकिंग और डिलीवरी शुरू कर दी गई थी। अब इसकी डिलीवरी दिल्ली में भी शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now
Hero Vida Electric Scooter

Vida V1 Pro electric scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम्पनी ने 3.94 kWh लिथियम ion बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो सिंगल चार्ज में 165km की रेंज प्रदान कर सकता है। वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.4 सेकंड 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। इसकी फास्ट चार्जिगं स्पीड 1.2 किमी प्रति मिनट है।

Vida V1 Plus electric scooter

कम्पनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.44 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। कम्पनी के दावे के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर यह सिंगल चार्ज में 143 किमी की रेंज प्रदान करता है। इसकी भी चार्जिगं स्पीड 1.2 किमी प्रति मिनट है। जरुर पढ़ें: होंडा का धमाका! ई-स्कूटर निर्माता कंपनियों की उड़ाई नींद, इस दिन आ रही Activa Electric

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

कलर ऑप्शन

कम्पनी ने Vida V1 Pro को तीन कलर ऑप्शन -मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड और ग्लॉस ब्लैक के साथ लेकर आई है। वही Vida V1 Plus को कम्पनी चार कलर ऑप्शन में मैट व्हाइट, मैट स्पोर्ट्स रेड, ग्लॉस ब्लैक और अतिरिक्त मैट एब्राक्स ऑरेंज कलर में आता है। जरुर पढ़ें: खुशखबरी: नितिन गडकरी के इस फैसले से सरकार बल्ले-बल्ले, लोगों को बड़ी राहत

बैटरी 3.44 kWh बैटरी पैक, लिथियम आयन
रेंज 143-165 किलोमीटर
कीमत 1.45 लाख रुपये से शुरू (एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक

कीमत क्या है

इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत में भी ज्यादा कुछ अंतर देखने को नहीं मिलता है। कम्पनी Vida V1 Plus वेरिएंट की कीमत 1.45 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है। वहीं टॉप वेरिएंट Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी है।

इसके साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मौजूद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, ather, or tvs के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाला है। जरुर पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई एक और नई CNG CAR, जानें फीचर्स, माइलेज और कीमत

जरुर पढ़ें: Komaki Flora: मात्र 10 रुपए के खर्च में चलेगा 100km, कीमत बस 79 हजार रुपये

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment