इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V/60V Lead acid Battery का इस्तेमाल कंपनी की ओर से किया गया है .इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार बैटरी फुल करके अधिकतम 50 किलोमीटर तक चला सकते है।
यदि आप इस कीमत पर स्कूटर को घर लाना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदते समय emi आप्शन का चुनाव करना होगा. अलग अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर यह आप्शन उपलब्ध
यह अमेजन पर 58,999 रुपए के साथ रजिस्टर है जिसे आप आसानी से मंगवा सकते है। इसके आपको दस दिन रिटर्न पॉलिसी भी दिया जा रहा है।