मात्र ₹2,819 में घर लाएं शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर! ड्राइविंग लाइसेंस की नहीं है जरूरत

Ereganto E- Scooter: इस ईवी इंडस्ट्री में कई तरह के इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च रहे है। इसमें कुछ सस्ते और कुछ महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटर भी शामिल है। आज इस पोस्ट में जानेंगे एक सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बार में जिसे शॉपिंग साइट अमेजन से डायरेक्ट खरीद सकते है। यह नॉन आरटीओ अप्रूव्ड है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Ereganto E- Scooter है।

Ereganto E- Scooter 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Ereganto Mobility द्वारा ईवी इंडस्ट्री में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी खासकर छोटे मोटे काम काज करने के लिए बनाया है। इसे आप अपने दैनिक काम कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसकी रेंज भी अच्छी खासी है। सबसे खास बात यह नॉन आरटीओ अप्रूव्ड है। यानी इसे रोड पर चलने के लाए कोई कागजात की जरूरत नहीं होगी।

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

Ereganto E- Scooter 
यहाँ से खरीदें
ecovahan amazon buy

बैटरी और पावर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर 48V/60V Lead acid Battery का इस्तेमाल कंपनी की ओर से किया गया है। इसके साथ इसमें BLDG HUB वॉटरप्रूफ मोटर का इस्तेमाल किया है। कम्पनी के दावे अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बार बैटरी फुल करके अधिकतम 50 किलोमीटर तक चला सकते है। इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इसकी टॉप स्पीड भी 25 किलोमीटर प्रति घंटा देखने को मिलती है। जरुर पढ़ें: Hero लॉन्च करने जा रही एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

कलर ऑप्शन

कम्पनी लोगो की पसंद को देखते हुए इस ई स्कूटर को तीन आकर्षक रंग के साथ पेश किया है जिसमें ग्रे
ब्लैक, ब्राउन शामिल हैं. इसके अलावा स्कूटर का स्पोर्टी लुक काफी खुबसूरत दिखाई देता है.

ecovahan amazon buy

स्मार्ट फीचर्स

इसके पूरे बॉडी को स्टील टाइप मैटेरियल से तैयार किया गया है। इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है तो इसके पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक का। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें नेविगेशन key, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स भी शामिल है। यह शहरी लोगो के सबसे बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर की लिस्ट में शामिल है। जरुर पढ़ें: Free में बुक कर सकेंगे Joy Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर, 100Km की रेंज और कीमत है इतनी

बैटरी 48V/60V Lead acid Battery
मोटर BLDG HUB वॉटरप्रूफ मोटर
रेंज 50 किलोमीटर
टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा
कीमत 58,999 रुपये (एक्स शोरूम)
इंजन इलेक्ट्रिक

कीमत क्या है

अगर आप भी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपना बनाना चाहते है तो आप इसे शॉपिंग साइट अमेजन से घर बैठे ऑर्डर कर मंगवा सकते है। यह अमेजन पर 58,999 रुपए के साथ रजिस्टर है जिसे आप आसानी से मंगवा सकते है। इसके आपको दस दिन रिटर्न पॉलिसी भी दिया जा रहा है। जरुर पढ़ें: New सेल्फ बैलेंसिंग Electric Scooter की एंट्री, 5 साल वारंटी के साथ न रुकेगा न झुकेगा

मात्र ₹2,819 में कैसे खरीदें

यदि आप इस कीमत पर स्कूटर को घर लाना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदते समय emi आप्शन का चुनाव करना होगा. अलग अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर यह आप्शन उपलब्ध है, आपको बस कुछ प्रोसेसिंग फी एक्स्ट्रा देना होगा बाकी आपको नो कास्ट emi देनी होगी. जरुर पढ़ें: 456km रेंज वाली Mahindra XUV400 की बुकिंग शुरू! जानें क्या होगी कीमत

जरुर पढ़ें: Techo Electra Emerge Electric Scooter: सिंगल चार्ज पर 100 Km रेंज देती है यह स्कूटर

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment