आखिर क्यों आता है Electric Vehicles के वास्तविक रेंज और दावों के बिच अंतर? जानें पूरी डिटेल

By: Ecovahan

 इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के दौरान कंपनियां बड़े-बड़े रेंज देने का दावा करती हैं लेकिन रोड पर चलाते ही रेंज में कमी आने लगती है।  

जुड़िये हमारे Whatsapp Group से 

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टेस्टिंग और ऑन रोड कंडीशंस में काफी अंतर होते हैं. 

Flight Path

जुड़िये हमारे Telegram Group से 

आपको बता दे की टेस्टिंग के दौरान इन सभी इलेक्ट्रिक वाहन की टेस्टिंग एक समतल रोड पर होती है, टेस्टिंग की जगह अपेक्षाकृत खाली होती है। 

गाड़ी को कभी बंद और कभी चालू करना होता है। ऐसा करने से ऑटोमैटिक वाहन की रेंज कम हो जायेंगे।  

Dashed Trail

जब टेस्टिंग हो रहा होता है तब उसमें कम से कम लाइट्स लगी होती हैं, कम से कम ब्रेक का इस्तेमाल होता है लेकिन लॉन्चिंग के बाद अट्रैक्टिव दिखने के चक्कर में कई प्रकार की लाइट्स से सजाया जाता है। 

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें:

Flight Path
Thick Brush Stroke