आखिर क्यों आता है Electric Vehicles के वास्तविक रेंज और दावों के बिच अंतर? जानें पूरी डिटेल

Electric Vehicle Real Range Vs Claimed Range: अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदना चाहते है आपको मन में भी इसके रेंज को लेकर कई सारे सवाल है तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट में बताने वाले है की आखिरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के दौरान कंपनियां बड़े-बड़े रेंज देने का दावा करती हैं लेकिन रोड पर चलाते ही रेंज में कमी आने लगती है। यही जानने वाले है की आखिरकार ऐसा क्यों होता है? कम्पनी दावा कुछ और करती है और होता कुछ और है, इसकी हकीकत क्या है?

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

माइलेज में क्यों आता है अंतर

अगर आप भी नए वाहन खरीदे होंगे तो यह बात सबने नोटिस किया होगा की कम्पनी के तरफ से रेंज को लेकर कुछ और दावा रहती है और रोड पर निकलने पर कुछ और हो जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टेस्टिंग और ऑन रोड कंडीशंस में काफी अंतर होते हैं.

Electric scooter

टेस्टिंग और ऑन रोड कंडीशंस में अंतर

आपको बता दे की टेस्टिंग के दौरान इन सभी इलेक्ट्रिक वाहन की टेस्टिंग एक समतल रोड पर होती है, टेस्टिंग की जगह अपेक्षाकृत खाली होती है। लेकिन जैसे ही यह रोड पर निकलती है इसे रोड पर चलने में कई परेशानियों का समाना करना पड़ता है। गाड़ी को कभी बंद और कभी चालू करना होता है। ऐसा करने से ऑटोमैटिक वाहन की रेंज कम हो जायेंगे। जरुर पढ़ें: Electric Scooter की डीलरशिप कैसे ले? और इवी डीलर कैसे बनें |

वजन में अंतर

गाडियों का जब टेस्टिंग हो रहा होता है तब उसमें कम से कम लाइट्स लगी होती हैं, कम से कम ब्रेक का इस्तेमाल होता है लेकिन लॉन्चिंग के बाद अट्रैक्टिव दिखने के चक्कर में कई प्रकार की लाइट्स से सजाया जाता है। बॉडी डिजाइन को बेहतर बनाया जाता है जिसे वाहन का वजन बढ़ जाता है। इसलिए रेंज में काफी अंतर देखने के मिलता है।

एक उदहारण से समझते है कोई कंपनी अगर इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 से 120 किलोमीटर की रेंज देने को कहती है तो उसे 80 से 90 किलोमीटर की मानकर चलना चाहिए। जरुर पढ़ें: डीजल, पेट्रोल वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में कैसे बदले 

जरुर पढ़ें: क्या है FAME-II सब्सिडी और कैसे मिलेगा फायदा |

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

जरुर पढ़ें:

सिंथेटिक ई-ईंधन क्या है | What Is Synthetic E-Fuel

जानें! ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कैसे करे

इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा पैसों का नुकसान

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

2 thoughts on “आखिर क्यों आता है Electric Vehicles के वास्तविक रेंज और दावों के बिच अंतर? जानें पूरी डिटेल”

  1. Sir,
    I personally check price with dealer is more than you saw in your advertisement. No escooter avaible below 50 Thousand whitch you so in advertisement. please why this.

    Reply

Leave a Comment