इस योजना के तहत ओकीनावा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, डीसी कनवर्टर, कंट्रोलर के साथ और भी कई पार्ट्स को वारंटी के तहत कवर किया जाना है।
इस वारंटी को एक्सटेंड करवाने के लिए आपको 2,287 रुपए का न्यूनतम कीमत को रखा गया है।
वही इसकी और बाकी की इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडलों के अनुसार बदलाव देखे जा सकते है। जो करीब बदलाव के कारण 5,494 रुपए तक जा सकती है।
ओकीनावा अबतक की पहली ऐसी कंपनी होने वाली है जो की अपने समाप्त हो रहे वारंटी के वहान पे भी इस प्रोग्राम को लागू कर उन यूजर्स के वहान की मरमत की बोझ को कम कर दिया है।