एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम: Okinawa दे रहा 2 साल की एक्स्ट्रा वारंटी

Okinawa Autotech extended warranty program: ओकीनावा जो की अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए जानी जाती हैं। हाल में अपने यूजर्स के लिए बहुत बड़ी सौगात लेकर आने वाली है। जिसमे यूजर्स को मिलने वाली है बहुत ही खास तोहफा जिसमे कंपनी ने अपने नए और पुराने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पे वारंटी को करीब 2 साल तक एक्सटेंड किया जा सकता है। इस योजना में कैसे यूजर्स को मिलनेगी बेनिफिट, क्या है योजना तो चलिए आपको बताते है इसके बारे में पूरी विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Okinawa extended warranty program के तहत क्या क्या कवर होगी

आपको बता दे की इस योजना के तहत ओकीनावा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी, डीसी कनवर्टर, कंट्रोलर के साथ और भी कई पार्ट्स को वारंटी के तहत कवर किया जाना है। वही इस योजना को लाने के बाद ओकीनावा वायरिंग हार्नेस और फ्रेम असेंबली पर वारंटी देने वाली पहली कंपनी बन जायेगी ऐसा कंपनी का दावा है। वही कंपनी बताती है की उनका लक्ष्य अपने यूजर्स को कई बेनिफिट्स को पहुंचने के साथ साथ एक्सपीरियंस में भी इजाफा करना है।

Cheapest Electric Scooter

Okinawa extended warranty program की कीमत क्या रखी गई है

अब आपको बताते है की इस वारंटी को एक्सटेंड करवाने के लिए आपको कितना पे करना होगा। इसके लिए कंपनी के तरफ से 2,287 रुपए का न्यूनतम कीमत को रखा गया है। वही इसकी और बाकी की इलेक्ट्रिक स्कूटर के मॉडलों के अनुसार बदलाव देखे जा सकते है। जो करीब बदलाव के कारण 5,494 रुपए तक जा सकती है। वही कम्पनी ने बताया की वो अपने नए यूजर्स के साथ पुराने यूजर्स का भी काफी ध्यान रखेगी। वैसे यूजर्स जो पिछले तीन साल के अंदर ओकिनवा की की व्हीकल को खरीद है।

Okinawa extended warranty program के जरिए मार्केट में मिलेगी एक अलग संदेश

ओकीनावा अबतक की पहली ऐसी कंपनी होने वाली है जो की अपने समाप्त हो रहे वारंटी के वहान पे भी इस प्रोग्राम को लागू कर उन यूजर्स के वहान की मरमत की बोझ को कम कर दिया है। देखा जाए तो आने वाले वक्त के लिए ये बहुत बड़ी कदम साबित हो सकती है। जिससे और भी कंपनियों अपने पॉलिसी में चेंजेज लाकर अपने यूजर्स को बेनिफिट्स पहुंचने का काम करे। जरुर पढ़ें: फरवरी डिस्काउंट ऑफर: Ather इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर पाएं ₹16,259 का डायरेक्ट छूट

जरुर पढ़ें: वेलेंटाइन ऑफर! ₹12000 की छूट, मात्र ₹10000 देकर घर लाएं 181 Km रेंज वाला धांसू Electric स्कूटर

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

Leave a Comment