Ola S1 and Ola S1 Air new varients launched: ओला कम्पनी ने आज अपने नए वैरिएंट Ola S1 और S1 Air को मार्केट में लॉन्च किया है। इस नए वैरिएंट को पहले से मुकाबले एवरेज कीमत के साथ लॉन्च किया है। कम्पनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले वैरिएंट में 2kWh का बैटरी पैक दिया है।। वही कम्पनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air को तीन बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया। तीनो बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अलग अलग है।
Ola S1 Electric scooter
यह ओला का एक नया वैरिएंट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे 2kWh का बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नही यह सिंगल चार्ज पर करीब 91 किमी की रेंज के साथ 8.5 kW का मोटर दिया गया है। कम्पनी ने इसकी कीमत मात्र 84,999 रुपये रखी है।
ओला S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर
कम्पनी ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को तीन बैटरी पैक के साथ मार्केट में पेश किया है। जिसमे 2Kwh, 3 kWh और 4 kWh शामिल है। तीनो बैटरी वैरिएंट में इसकी रेंज क्रमशः 85km, 125 km और 165 किलोमीटर है। कम्पनी ने इसके कीमत भी करीब 84,999 रुपए, 99,999 रुपए और 1,09,999 रुपए रखी है। यह भी पढ़ें: सिंपल एनर्जी ने सिंपल वन के रैंप-अप के लिए फंडिंग में 165 करोड़ रुपये सुरक्षित किए
बुकिंग और डिलीवरी
कम्पनी के सीईओ ने यह घोषणा की है की इसकी बुकिंग विंडो बहुत जल्द खोल दी जाएगी। इतना ही नही इसकी डिलीवरी भी बहुत जल्दी मार्च महीने से शुरू कर दी जाएगी। वही कम्पनी अपना पहले इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर 2024 के अंत तक मार्केट में लॉन्च हो सकती है। यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स को पछाड़, इस कंपनी ने बना डाला इलेक्ट्रिक बसों को बनाने का नया रिकॉर्ड
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |