Ola S1 Air Vs Simple One Extra Range: अक्सर ऐसा देखा जाता है अगर किसी को भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक खरीदनी है तो वह मार्केट में मौजूद एक दो से कंपेयर करने के बाद ही कोई डिसीजन लेते है। अगर आपके मन ने भी ऐसी कोई डाउट है तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट के Ola S1 Air और Simple One Extra Range के बीच कंपैरिजन करने वाले है कौन बेहतर है। इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बीच फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बीच तुलना करने वाले है।
कीमत (Price Comparision)
सबसे पहले इसकी कीमत के बारे में बात करें तो Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन रोड प्राइस 88,999 रूपये तक जाती है, लेकिन वही Simple One Extra की कीमत कीमत लगभग 1.10 लाख के आसपास है। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में इसकी कीमत की सबसे अहम भूमिका होती है। कीमत के हिसाब से पर यहां पर Simple One Extra स्कूटर आगे है।
रेंज और बैटरी (Range & Battery)
इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.5 kw की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है लेकिन रेंज अलग अलग है। कम्पनी के दावे के अनुसार Ola S1 Air सिंगल चार्ज में में 101 किमी की रेंज देने में सक्षम है, लेकिन Simple One Extra Range सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर की शानदार रेंज देती है।
बैटरी चार्जिंग टाइम
Ola S1 Air की बैटरी को आप नॉर्मल चार्जर से मात्र 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है. लेकिन Simple One Extra को फुल चार्ज होने ने 1 घंटा 5 मिनट तक का समय लगता है।
ओला को कई बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है लेकिन सिंगल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज दो या तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। सबसे खास बात Ola S1 Air में Moveos2 का इस्तेमाल हुआ है लेकिन Simple One Extra Range में Android OS देखने को मिलता है।
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |