तगड़ा ऑफर! वारंटी खत्म होने के बाद भी मिलेगी स्कूटर रिपेयरिंग का मौका

Okinawa Extended Warranty Program: आज ईवी मार्केट में ग्राहक को लुभाने के लिए तरह तरह के ऑफर पेश किया जा रहे है। इसी में ईवी मैन्युफैक्चरर कम्पनी ओकिनावा ऑटोटेक का नाम भी शामिल है जो अपने ग्राहक को वारंटी सीरीज को बढ़ाई है। इसमें ग्राहक को वारंटी योजना के तहत ट्रैक्शन मोटर्स, कंट्रोलर, डीसी कन्वर्टर्स और यहां तक ​​कि चार्जर, इंजन को भी कवर किया जाएगा। कंपनी ने इसका नाम एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम (EWP) रखा है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

एक्सटेंडेड वारंटी प्रोग्राम (EWP)

यह एक वारंटी प्रोग्राम है जिसेक तहत ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति इस ऑफर का लाभ ले सकते है। कम्पनी यह साझेदारी एश्योरेंट बिजनेस सर्विसेज के साथ की है जो कनाडा बेस्ड है।

इस योजना के तहत वारंटी विस्तार के लिए कम्पनी (दो साल तक) 2,287 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलती है और वाहन मॉडल के आधार पर 5,494 रुपये तक जाती है। यह कीमत पुराने कस्टमर पर भी मान्य होगा।

Electric scooter

क्या कहती है कम्पनी

कम्पनी का कहना है की यह योजना का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ता अपनी जरूरत और सुविधा के अनुसार इसका लाभ उठा सकते हैं। दावे के अनुसार यह कंपनी ऐसा करने वाली पहला कंपनी है जो यह वारंटी पीरियड को मामूली कीमत के साथ बढ़ा दे रही है।

540 से ज्यादा डीलर से संपर्क

इस ऑफर का लाभ आप इसके ऑफलाइन स्टोर यानी लगभग 540 से ज्यादा डीलर से संपर्क कर इसका फायदा ले सकते है। कम्पनी के एमडी ने यह कहा है मुझे फॉर्च्यून 500 कंपनी एश्योरेंट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो हमारे ग्राहकों को खुश करने के लिए बेजोड़ आफ्टर-सेल्स सेवाएं प्रदान करने के हमारे वादे के अनुरूप है। यह भी पढ़ें: Ola को कड़ी चुनौती! Komaki ने लॉन्च किया अपना 85 Km रेंज वाला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर

आपको बात दे फिल्हाल ओकीनावा की कई सारे मॉडल इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में लॉन्च कर चुकी है और इसके मॉडल को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन कमाल के दिए जाते है। यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुआ Bajaj Scooter, टेंशन में आई Ola

🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

Rajeev Ranjan - editor of the blog Ecovahan. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering). Intersted in EVs and Loves automobile.

Leave a Comment