Two Wheeler Finance Plan में जानें बहुत आसान फाइनेंस प्लान के जरिए लंबी रेंज वाले TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने की पूरी डिटेल

टीवीएस आईक्यूब को कंपनी ने 1,38,286 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो ऑन रोड होने पर 1,45,778 रुपये हो जाती है।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस टीवीएस आईक्यूब को खरीदते हैं तो इसके लिए बैंक 1,30,778 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 15,000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और फिर हर महीने 4,201 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।

टीवीएस आईक्यूब पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष यानी 36 महीने का समय तय किया है जिसके साथ लोन में दिए जा रहे अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

कंपनी ने इसमें 3 kw की बैटरी का पैक दिया है जो कि लिथियम आयन बैटरी है और इसके साथ 4.4 kw पावर वाली मोटर लगाई गई है

एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 83 किलोमीटर की रेंज (ईको मोड) देता है जिसके साथ 78 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।