TVS iQube Electric Scooter, Price, Range 2022 – Hindi | टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज

TVS iQube Electric Scooter launch, update, Price, Range, Specification, Review, Range, Speed, color varient, Book Online, Hindi, TVS iQube Electric Scooter कैसे आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता है, TVS iQube Electric Scooter इलेक्ट्रिक बाइक माइलेज, कीमत, रेंज, लांच, ऑनलाइन बुकिंग, बैटरी मोटर, emi हिंदी


जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है वैसे वैसे सारे कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करने में लगे हुए हैं। सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी अपने आप को बेहतर दिखाने के लिए नए नए फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने में लगे हुए हैं सरकार के तरफ से भी इस इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए काफी ज्यादा सहयोग किया जा रहा है।

आज हम आपको इस पोस्ट से माध्यम से TVS iQube Electric Scooter के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है। चलिए जानते है TVS iQube Electric Scooter Price, Range, Specification के बारे में..


TVS iQube Electric Scooter Price, Range, Top Speed, Launch – Hindi

TVS iQube Electric Scooter
TVS iQube Electric Scooter

आपको बता दे की TVS कम्पनी ने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर से ही इन इंडस्ट्री में कदम रखा है जिसे TVS ने भी 2020 की शुरुआत में भारत में iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया था। यह TVS कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जो आधुनिक तकनीकों, उत्कृष्ट प्रदर्शन और बैटरी रेंज के साथ एक पारंपरिक स्कूटर का रूप प्रदान करता है।

TVS iQube Electric Scooter Battery, Range (रेंज, बैटरी)

Range75 किलोमीटर
टॉप स्पीडईको मोड में 40 KM और स्पोर्ट मोड में 78 KM
पावर2.25KW
मोटर4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर 
बैटरीलिथियम आयन बैटरी
बैटरी चार्जिंग समय6 घंटे

TVS iQube electric scooter में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है तथा 2.25 बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इसकी टॉप स्पीड ईको मोड में 40 KM और स्पोर्ट मोड में 78 KM हैं। अगर रेंज की बात करे तो इसकी रेंज 75km है।

इसके एक बार फुल चार्ज होने में लगभग 5-6 घंटे का समय लग जाता है। आपको बता दे की TVS iQube EV Scooter का मेंटेनेंस खर्चा 5 से 7 साल तक 10,000 से 20000 तक आ सकता है । यह खर्चा बैटरी चेंज करने में लगता है। क्योंकि बैटरी की लाइफ साइकिल 5 से 7 साल तक होती है। 


TVS iQube Electric Scooter Price Hindi (कीमत)

TVS iQube Price1.02 लाख (एक्स-शोरूम) दिल्ली
लॉन्च डेटसाल 2020

TVS iQube Electric Scooter की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत अलग अलग राज्यों में अलग अलग है क्युकी इस पर राज्यों द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है। इसकी कीमत फिलहाल दिल्ली में 1.02 लाख (एक्स-शोरूम) है।

TVS iQube Electric Scooter Colour Option (कलर वैरिएंट)

आपको बता दे कि TVS iQube Electric Scooter को कंपनी ने केवल एक ही कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है जो है..

  • लाल (Red)

TVS iQube Electric Scooter Specification Hindi -(स्पेसिफिकेशन)

बात इसकी स्पेसिफिकेशन की की जाय तो यह कई फीचर्स से लैस है। इसमें आपको आगे व पीछे के साइड में LED हेड लैंप और Tail लैंप देखने को मिलते है। सबसे खास बात यह की यह 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड प्राप्त करने के लिए 4.2 सेकंड का ही समय लगता है। इसके साथ इसमें डिजिटल डिस्प्ले मीटर भी लगाया गया है।

इसमें आपको ब्लूटूथ , यूएसबी कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स से भी लैस है। इसमें 12-इंच का पहिया को फिट किया गया है। इसका फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक है और रियर ब्रेक ड्रम ब्रेक है। IQ का वजन 118 किलोग्राम होता है।

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्पेसिफिकेशन

No.SpecificationDetails
1.स्कूटर कीमत1.02 लाख (एक्स-शोरूम) दिल्ली
2.भारत में लॉन्चमार्च 2022
3.बैटरीलिथियम आयन बैटरी
4.बैटरी रेंज75 किमी
5.बैटरी चार्जिंग समय6 घंटे
7.बाइक कलर1 कलर में उपलब्ध (लाल)
8.इंजनइलेक्ट्रिक
9.अधिकतम टॉर्क140 Nm
10.चार्जमोटर पावर4.4 kW
11.टॉप स्पीडईको मोड में 40 KM और स्पोर्ट मोड में 78 KM
12.फ्रंट ब्रेकडिस्क
13.रियर ब्रेकड्रमबॉडी
14.मोटर प्रकारबीएलडीसी
15.चार्जिंग प्वाइंटहाँ
16.बाइक राजिस्ट्रेशनहाँ
17..DRLs (Daytime Running Lamps)हाँ
18.बूट लाइटहाँ
19.घड़ीहाँ
20.एलईडी टेललाइटहाँ
21.मोबाइल कनेक्टिविटीब्लूटूथ
22.स्पीडोमीटरडिजिटल
23.ट्रिपमीटरडिजिटल
24.Online BookingBook Now

TVS iQube Electric Scooter Online Booking (ऑनलाइन बुकिंग)

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके ऑफिशियल वेबसाइट से जाकर खरीद सकते है। साथ ही आप इसे कई राज्यों डीलर से भी खरीद सकते है।

TVS iQube Official Website Link: https://www.tvsmotor.com/iqube


टीवीएस आईक्यूब के फायदे और नुकसान (Pros & Cons of TVS iQube)

Pros (फायदे)Cons(नुकसान)
आधुनिक सुविधाओं से भरपूरइसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है
इसकी 75 किमी . की अच्छी रेंज हैचुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध
यह एक नियमित स्कूटर की तरह दिखता हैरुपये से अधिक की लागत 1 लाख
इसमें क्यू-पार्क है, जो आगे और पीछे गति सहायता प्रदान करता है।अभी तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है।

यह भी पढ़ें:


FAQs (Frequently Asked Questions)

Q. TVS Electric Scooter की कीमत क्या है??

Ans: TVS iQube Electric Scooter की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत अलग अलग राज्यों में अलग अलग है क्युकी इस पर राज्यों द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है। इसकी कीमत फिलहाल दिल्ली में 1.02 लाख (एक्स-शोरूम) है।

Q. क्या TVS Electric Scooter पे सब्सिडी मिलती है?

Ans: जी हां, भारत सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदारी पर fame 2 सब्सिडी दी जाती है और यह subsidy TVS electric scooter पर भी लागू होती है।

Q. TVS Electric Scooter मे कौन सी battery लगाई गई है?

Ans: TVS Electric Scooter मे लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है।

Q. क्या हम tvs Electric Scooter EMI पर खरीद सकते हैं ?

Ans: जी हां, टीवीएस कंपनी द्वारा इस स्कूटर को ईएमआई (EMI)पर खरीदने की सुविधा दी गई है।


आशा करता हूँ आप सभी पाठकों को हमारा यह आर्टिकल TVS iQube Electric Scooter, Price, Range 2022 – Hindi | टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज काफी हद तक पसंद आया होगा। इसके माध्यम से हमने टॉपिक से जुड़ी सटीक जानकारी आप सभी तक पहुँचाने का प्रयास किया है।

यदि इस पोस्ट में किसी भी प्रकार का कोई त्रुटि हो तो आप हमसे संपर्क जरूर करें। इसके अलावा आप अपनी राय और सुझाव भी हमें कमेंट करके दे सकते हैं।

धन्यवाद:)

संकल्प करें, इलेक्ट्रिक चुनें

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

1 thought on “TVS iQube Electric Scooter, Price, Range 2022 – Hindi | टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर कीमत, रेंज”

  1. हमारा निवास जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में है।
    टी वी एस आई क्यूव किश्त पर कहा और कैसे मिले गी और कब।

    Reply

Leave a Comment