होंडा के स्कूटर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। इसके स्कूटर्स अपने शानदार डिजाइन, बेहतर लुक और जबरदस्त माइलेज के लिए जाने जाते हैं। इस कड़ी में हम बात करने वाले हैं होंडा के एक ऐसे स्कूटर के बारे में जिसे आप मात्र 2490 रुपए के साथ घर ला सकते हैं। इसकी राइडिंग कॉस्ट सिर्फ 1 रुपए प्रति किलोमीटर पड़ेगी। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल…
Honda Activa 6G H-Smart Scooter Details
हम जिस होंडा स्कूटर की चर्चा करने वाले हैं इसका नाम Honda Activa 6G H-Smart है। इसे जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया है। तबसे ऑटोमोबाइल मार्केट में इस स्कूटर ने तहलका मचा डाला है। इसकी वेटिंग लिस्ट भी काफी लंबी है। इस स्कूटर के अपडेटेड वर्जन को हाल ही में मार्केट में नए फ्लेवर के साथ उतारा गया है।
शानदार फिचर्स से है लैस
इस स्कूटर में 109.51सीसी का इंजिन दिया गया है। जो की 7.48 ps की पॉवर और 8.90 nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्कूटर 50kmpl की माइलेज देता है। इस हिसाब से दिल्ली में इसका रनिंग कॉस्ट मात्र 1.92 रुपए प्रति किलोमीटर पड़ेगा।
इसमें स्मार्ट key और एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे शमादार फिचर्स भी जोड़ा गया है। ड्रम ब्रेक और ट्यूबलेस टायर्स के साथ यह स्कूटर बिक्री में काफी अग्रिम दिख रही है।
बाइक-कार खरीदने वालों को यूपी सरकार बांट रही है पैसा! 1 लाख तक मिलेगा रिफंड
क्या होगी कीमत और ईएमआई ऑप्शन
इस होंडा स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹80,537 रुपए एक्स शोरूम है। इसे सस्ते कीमत पर खरीदने के लिए आप ईएमआई का सहारा ले सकते हैं। आप 9 हजार रुपए की डाउन पेमेंट के साथ इसे घर ला सकते हैं। बाकी के बचे पैसे आपको 2490 की emi किस्त में चुका सकते हैं जिसके ऊपर 9.7% का ब्याज देना होगा।
OLA होली लकी ड्रॉ Offer: 5 लकी ग्राहकों को मिलेगा रंगीन इलेक्ट्रिक OLA S1
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
OMG! सिर्फ 15000 के डाउन पेमेंट पर घर लाएं 300 Km रेंज वाला Simple One स्कूटर