सिंगल चार्ज पर 140 Km की धांसू रेंज! कीमत आपको चौका देगी..

इलेक्ट्रिक वाहन अभी के दौर में हर किसी के जुबान पे छाई हुई है। जहा आप देखोगे वहा पे इलेक्ट्रिक वाहन की बाते सुनने को मिलेंगे। ऐसे में ये बात साफ जाहिर होती है की लोगो के बीच कितनी तेजी से इलेक्ट्रिक से चलने वाली वाहन लकप्रीयता हासिल कर रही है। वही आपको मार्केट में कई बेहतर और दमदार इलेक्ट्रिक वाहन आपको मिल जाएंगे जो लुक के साथ साथ रेंज में भी शानदार है। इसी कड़ी में आज आपको एक दमदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी देने वाले है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Pure EV Etryst 350 Electric Bike की रेंज, बैटरी और मोटर

जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जानकारी देने वाले है उसका नाम Pure EV Etryst 350 Electric Bike है। जिसमे आपको सिंगल चार्ज पे करीब 140km से अधिक रेंज मिलती है। वही इसमें मिलने वाली बैटरी पे नजर डाले तो इसमें आपको 3.5 kwh की लीथियम आयन बैटरी दिया गया है। जिसके साथ बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पे आधारित इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है।

Pure EV Etryst 350 Electric Bike

Pure EV Etryst 350 Electric Bike की टॉप स्पीड, चार्जर टाइप और स्पीड मोड

अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक बाइक में मिलने वाली टॉप स्पीड के बारे में तो इसमें आपको 80km/hr की टॉप स्पीड मिलने वाली है। इसमें आपको 4kW और 3kW नॉमिनल पीक आउटपुट वाली चार्जर मिलने वाली है। जो इस बाइक को करीब 4 घंटे से कम समय में चार्ज कर देती है। इसमें आपको स्पीड मोड का भी ऑप्शन मिलता है। जिसके जरिए आप अपनी बाइक की स्पीड में बदलाव भी कर सकते है। इसमें आपको 3 स्पीड मोड मिलते है।

Satish Kaushik Car Collection: ये 3 कारों को बेहद पसंद करते थें सतीश कौशिक

Pure EV Etryst 350 Electric Bike की कीमत और लोडिंग कैपेसिटी

अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक बाइक की सबसे खास चीज जो की इसकी कीमत को लेकर है इसे खरीदने के लिए आपको करीब 1.54 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी। इस बाइक पे अगर कुछ लोड करके ले जाना चाहते है तो इसमें आपको 50kg की लोडिंग कैपेसिटी भी दी गई है।

Feb EV Two-Wheeler Sales Report: किसने मारी बाजी और कौन रहा फिसड्डी
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
TVS NTORQ 125 EMI Offer: सिर्फ ₹2722 मंथली किस्त पर घर लाएं

From (Patna, Bihar) Rahul is the founder of blog Ecovahan. Computer Science Engineer and Passionate Blogger. संकल्प करें इलेक्ट्रिक चुनें

Leave a Comment