इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और इस रेस में नए के साथ बड़े वाहन निर्माताओं का नाम जुड़ता जा रहा है. हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक धड़े ने विडा ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो विडा वी1 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वेरिएंट्स – प्रो और प्लस में उपलब्ध कराया है.
सिंगल चार्ज में कितना चलेगा
दावा है कि वी1 प्रो सिंगल चार्ज में 165 किमी तक चलता है, वहीं 3.2 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है. वी1 प्लस में रेंज घटकर 143 किमी हो जाती है और 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 3.4 सेकंड लगते हैं.
इन दोनों की टॉप स्पीड 80 किमी/घंटा है. दिखने में ये काफी अच्छा इलेक्ट्रिक स्कूटर है लेकिन मुकाबले के हिसाब से कंपनी ने इसकी कीमत कुछ ज्यादा रखी है. इसका अगला हिस्सा कुछ चौड़ा है और पिछला काफी स्लिम. इसमें ग्राहकों को स्वैपेबल बैटरी मिलेगी जिससे घर और ऑफिस में इसे चार्ज करना काफी आसान होगा.
Liger E-Scooter: चाहे जितना लगे झटका नहीं बिगड़ेगा बैलेंस, स्टैंड लगाने की चिंता खत्म
VIDA V1 Pro: फीचर्स और रेंज
विडा वी1 एक महंगा वेरिएंट है, जिसे टचस्क्रीन डिस्प्ले, LED हेडलैंप, 26 लीटर बूट स्पेस, इमरजेंसी अलर्ट, फॉलो मी होम, की फोब, रिमूवेबल बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इसकी टॉप स्पीड 80 kmph है और ये स्कूटर 3.2 सेकेंड में 0-40 kmph की रफ्तार पकड़ सकता है.
क्या हैं कीमत
VIDA V1 PLUS की एक्स – शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपये है, जबकि V1 PRO की कीमत 1.59 लाख रुपये है. V1 PLUS फुल चार्ज में 143 किलोमीटर और V1 PRO इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 165 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है.
85 Km की रेंज, कीमत मात्र 42 हजार, घर लाएं शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
मात्र ₹4,428 में घर लाएं Electric बाइक! 6 सेकंड में करने लगती है हवा से बातें