मात्र ₹4,428 में घर लाएं Electric बाइक! 6 सेकंड में करने लगती है हवा से बातें

Matter Aera Electric Bike EMI: भारत मे आपको अभी के समय में ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक से चलने वाले वाहन को पसंद कर रहे है। ऐसे में वो चाहते है की कोई बेहतर बाइक हो और वो बजट में आ जाए। इसलिए आज आपको जानकारी देने वाले है एक बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जिसमे आपको बेहतर रेंज, बेहतर डिजाइनिंग के साथ साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक बिलकुल आपके बजट में होने वाली है।

WhatsApp Group Join Now

Telegram Group Join Now

Matter Aera Electric Bike की रेंज, बैटरी और मोटर

जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में आपको जानकारी देने वाले है उसका नाम Matter Aera Electric Bike है। इस बाइक की रेंज की बात की जाए तो कंपनी का ये दावा है की इसे सिंगल चार्ज पे करीब 120km तक आसानी से चलाया जा सकता है।

Matter Aera Electric Bike EMI

वही इसमें आपको 5 kwh की लीथियम आयन बैटरी दी गई है जिसके साथ आपको 10000 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है। ये मोटर काफी ताकतवर है जो मात्र 6 सेकंड में 0 से 60km/hr की स्पीड पकड़ने में सक्षम है।

Lohia Auto Humsafar IB 3 Wheeler: सिंगल चार्ज में मिलेगा 110 Km रेंज, जानें क्या होगी कीमत

Matter Aera Electric Bike की टॉप स्पीड, चार्जिंग टाइम और ब्रेक

इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड की बात की तो इसमें आपको 110km/hr की टॉप स्पीड दी गई है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में दी गई बैटरी को चार्ज करने के नॉर्मल चार्जर से करीब 5 घंटा का वक्त लगता है। वही इसमें आपको आगे और पीछे दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए है जो इसे और भी खास बनाता है।

85 Km की रेंज, कीमत मात्र 42 हजार, घर लाएं शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

Matter Aera Electric Bike की कीमत और ऑफर

इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो इसे खरीदने के लिए आपको करीब 1.4 लाख तक की एक्सशोरूम कीमत चुकानी होगी। वही आपको इस बाइक में ईएमआई का भी ऑप्शन देकने को मिलती है। जिसमे आपको हर महीने ₹4,428 रुपए की आसान ईएमआई के जरिए अपना बना सकते है।

Liger E-Scooter: चाहे जितना लगे झटका नहीं बिगड़ेगा बैलेंस, स्टैंड लगाने की चिंता खत्म
🔥  Whatsapp Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥 Telegram Group👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे
Scooters With Big Boot Space: चाहिए बड़े बूट स्पेस वाला स्कूटर, तो ये मॉडल्स बनें हैं आपके लिए

Sharwan Kumar - passionate about content writting. Currently Pursuing B.Tech (Electrical Engineering)

2 thoughts on “मात्र ₹4,428 में घर लाएं Electric बाइक! 6 सेकंड में करने लगती है हवा से बातें”

Leave a Comment