Tvs iqube electric scooter पहले से काफी अच्छी और शानदार लुक में लॉन्च हुई है। इस नए TVs iqube में अब पहले से ज्यादा और अच्छी रेंज मिलेगी। इसकी शानदार फीचर्स के साथ साथ 140 km तक की रेंज मिलेगी और बहुत सारे फीचर्स मिलेगी। आइए इस स्कूटर के बारे मे जानते हैं पूरी डिटेल..
फीचर्स
आपको बता दें की इसमें बहुत सारे फीचर्स की भरमार है जैसे की इस इलेक्ट्रिक tvs scooter में SmartXonnect, एमेजॉन अलेक्सा कनेक्टिविटी समेत 7 इंच की टीएफटी डिस्प्ले और बहुत कुछ अच्छे फीचर्स भरे पड़े है जिसकी आजकल मार्केट में काफी मांग बढ़ती नजर आ रही है।
टॉप स्पीड
इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82kmph तक है और इसकी टॉप वेरिएंट की बैटरी रेंज 140 किलोमीटर तक की दी गई है। आप इसे सिंगल चार्ज मतलब की 24 घंटे में अगर आप इसे एक बार भी चार्ज करते है तो 100 km तक चला सकते है। यह ज्यादा रेंज और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है। यह पढ़ें:👉146km रेंज के साथ TVS की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में मचाएगी धूम
वैरिएंट्स और कलर
इस स्कूटर वेरियंट्स तीन तरह की बनाई गई है जिसमे पहला बेस वेरिएंट्स TVS iQube, दूसरा वेरिएंट्स मिड वैरिएंट TVS iQube S और तीसरा वेरिएंट्स टॉप वैरिएंट TVS iQube ST हैं। इसकी कलर 11 रंगो में आती है और तीन चार्जिंग विकल्पों में 3 वैरिएंट्स में आती है। यह पढ़ें:👉मात्र 12 हजार देकर घर लाएं चमचमाती Honda Activa 125, धांसू माइलेज के साथ
कीमत
इसकी कीमत के बारे में कंपनी से अभी तक पूर्ण रूप से खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन हां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुमान लगाया गया है की इसकी मूल वेरिएंट की कीमत 98,564 रुपये है। इससे पहले जो स्कूटर लॉन्च हुई थी उस स्कूटर की कीमत 1.15 लाख रुपये तक मार्केटों उतारी गई थी. लेकिन अब 2022 की TVs की रेट सस्ती कर दी गई है, जो की एक लाख से भी कम हो गई है। यह पढ़ें:👉Ola Exchange Offer: पुरानी पेट्रोल गाड़ी के बदले ले जाएं चमचमाती नई Electric Scooter
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 85km रेंज वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹2,172 में बनाए अपना