146km रेंज के साथ TVS की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में मचाएगी धूम

टीवीएस द्वारा हाल ही में कुछ महीने पहले नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनवील किया गया है। जिसमे आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ में बेहतर रेंज मिलती है। वैसे मार्केट में आपको कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है मगर वो अपने स्कूटर में जो जो वादा करते है की माइलेज एक्चुअल के इनमे कुछ चीजे कम ही नजर आती है। जबकि टीवीएस अपनी वादे के मुताबिक हर चीज बिलकुल सही और सटीक वादे के अनुरूप चीजे देती है। तो चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से।

TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 145km की दमदार रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसे हाल ही मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस इलेक्ट्रिक में आपको सिंगल चार्ज पे 145km की राइडिंग रेंज मिलती है। इसमें आपको 4.56 kwh की लीथियम आयन बैटरी मिलती है। जिसके साथ में बीएलडीसी तकनीक पे आधारित 4400 वाट की इलेक्ट्रिक मोटर को कनेक्ट किया गया है जो बेहतर पावर प्रोड्यूस करने में सक्षम है।

TVS iQube ST ev scooter

80km/hr की टॉप स्पीड के साथ मिलती है कई बेहतरीन फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मिलने वाली टॉप स्पीड की बात करे तो इसमें आपको 80km/hr की टॉप स्पीड दी गई। वही इसमें मिलने वाली फीचर्स पे गौर करे तो इसमें आपको डिजीटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एलईडी लाइट, स्टार्ट बटन, मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ की फैसिलिटी, बेहतर स्टोरेज कैपेसिटी के साथ और भी कई फीचर्स मौजूद है। यह पढ़ें:👉 EV खरीदने वालों को सरकार दे रही ₹1 लाख रुपए की सब्सिडी, जानें क्या करना होगा

मात्र ₹1.5 लाख में ले जाए घर

अब बात करते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में तो भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब ₹1.5 लाख की एक्सशोरूम कीमत होने वाली है। वही अगर आप इसे ईएमआई के जरिए लेना चाहते है तो कंपनी की ओर से ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा जो आपके शोरूम पे ही काफी डिटेल्स के साथ समझा दिया जाएगा।

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 Komaki MX3: शानदार फीचर्स और 90 KM रेंज के साथ इस Electric बाइक ने मचा तहलका, जानें कीमत

Introducing [Sharwan Kumar] is an aspiring author with a unique passion for storytelling that blends his technical acumen as a BTech Student in Electrical Engineering with his fervent love for all things related to automobiles. Hailing from a small town in India, Sharwan's journey is a testament to the power of pursuing one's passions. Contact: [email protected]

3 thoughts on “146km रेंज के साथ TVS की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में मचाएगी धूम”

  1. Lekin Ye milegi Kab jab aap Ka man ev se Uth jayega tab khali badi badi bate he delivery to de nahi pate to Fischer Ka Kya Kari

    Reply

Leave a Comment