ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मार्केट डिमांड आजकल काफी ज्यादा है। ओला ने काफी कम समय में पूरे भारत पर इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल की फील्ड में शीर्ष पर चढ़ गया है। ओला की शनदार माइलेज और आकर्षक डिजाइन इसे काफी अलग बना देती है। हाल ही में फुजियामा कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपने किफायती स्कूटर में भारतीय मार्केट में लिए लॉन्च कर दिया है।
नई कम्पनी ने मचाया तहलका
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जापान की इलेक्ट्रिक स्कूटी निर्माता फुजियामा (Fujiyama) कंपनी ने भारत में एक साथ 5 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी का कहना है की उन्होंने हर बजट के लोगों के लिए यह तैयार किया है। स्कूटरों को हाई स्पीड और लो स्पीड के कैटेगरी में बांटा गया है।
कीमत 49,499 रुपये एक्स शोरूम से शुरू
लो स्पीड स्कूटर में 4 मॉडल को उपलब्ध कराया है, जिसमें स्पेक्ट्रा प्रो, स्पेक्ट्रा, वेस्पर, थंडर मॉडल शामिल हैं। वहीं हाई-स्पीड रेंज में एक मॉडल ओजोन+ शामिल है। इन स्कूटर्स की कीमत रेंज की बात करें तो यह 49,499 रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। TVS की ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में मचा रही है धूम! सिंगल चार्ज में देती है 145km की रेंज
इस स्कूटर में 140km की शानदार रेंज मिलता है। इसमें हाई कैपेसिटी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। फुल चार्ज होने में यह मात्र 2-3 यूनिट बिजली की खपत करती है।फुजियामा अपने इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ पहली तीन सर्विस मुफ्त दे रही है. जिसके बाद स्कूटर की सर्विसिंग का खर्च 249 रुपये आएगा। मात्र ₹74,086 की कीमत के साथ इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को बनाए अपना
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
120km रेंज वाली इस दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को मात्र ₹1,598 में बनाए अपना