Electric two wheeler indian scooters going to boom now: ओला इलेक्ट्रिक देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कम्पनी में से एक है। इसने पिछले महीने मार्च में एक साथ 20,000 से अधिक यूनिट की सेल्स की है। और यह रिपोर्ट भारत सरकार के VAHAN पोर्टल से लिया गया है। आगे और भी कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट के बारे में बात करने वाले है। यह रिपोर्ट मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक के है।
इस सेल्स लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर ओला इलेक्ट्रिक शामिल है। उसके बाद टीवीएस, एथर एनर्जी, एम्पीयर और सबसे कम हीरो इलेक्ट्रिक ने सेल्स किए है। ये सभी कम्पनी भारत के टॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कम्पनी में से एक है।
ओला इलेक्ट्रिक
आपको जानकर हैरानी होगी की यह कंपनी सेल्स के मामले में लगातार 7वें महीने बाजार में टॉप पर रही। इसने इस महीने कूल 21,308 की सेल की है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि उन्होंने S1 ई-स्कूटर रेंज की 27,000 से अधिक यूनिट् बेची हैं। यह पढ़ें:👉 Hero ने लॉन्च कर चुकी है अबतक अपनी ये 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर
टीवीएस
यह कम्पनी मार्च महीने में सेल्स में दूसरे नंबर पर शामिल है। कम्पनी के टीवीएस IQube इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप मोस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। इसने कूल 15,364 यूनिट्स की सेल्स की है।
एथर एनर्जी
कम्पनी ने इस मार्च महीने ने कूल 11,354 यूनिट्स बेचीं लेकिन VAHAN पोर्टल 12,081 यूनिट्स के रजिस्ट्रेशन दिखे है जो काफी बेहतर है। यह पढ़ें:👉 सिंगल चार्ज पर चलेगा 145KM! Ola, Ather सबकी बैंड बजाने आया सस्ता ई-स्कूटर
एम्पीयर
इस कंपनी ने भी मार्च महीने में करीब 9,336 यूनिट की सेल्स की है।
हीरो इलेक्ट्रिक
इस कम्पनी ने फरवरी 2023 के नंबरों (5,861 यूनिट्स) की सेल्स की है और वही vahan पोर्टल पर 6,656 यूनिट की रजिस्ट्रेशन दिखी है। आपको बात दे पिछले महीने की तुलना में कम्पनी ने बेहतर परफॉर्मेंस किया है। यह पढ़ें:👉 Okianawa इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मचा रहा है धूम! जाने फीचर्स और कीमत
🔥Instagram Account | 👉 यहाँ क्लिक करे |
🔥Home Page | 👉 यहाँ क्लिक करे |
यह पढ़ें:👉 आखिर क्यों होता है इलेक्ट्रिक व्हीकल में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल? जानें डिटेल