आखिर क्यों होता है इलेक्ट्रिक व्हीकल में लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल? जानें डिटेल

Why Lithium-Ion battery used in Electric Vehicle: अगर आप भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद लिए है या खरीदने के बारे में सोच रहे है तो एक बात आपको जरूर पता होना चाहिए कि आखिरकार अधिकतर इलेक्ट्रिक व्हीकल में पावर देने के लिए लिथियम आयन बैटरी का ही इस्तेमाल क्यों किया जाता है। क्या मार्केट में और कोई बैटरी मौजूद नही है जिसका इस्तेमाल हमलोग इलेक्ट्रिक व्हीकल में कर सकते है। अगर लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल करते है तो आखिरकार क्यों? आज इस पोस्ट में जानेंगे की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

WhatsApp चैनल ज्वाइन करें Join Now

Telegram चैनल ज्वाइन करें Join Now

इसका इस्तेमाल क्यों होता है

आपको बता से ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाडियों में कम्पनी लिथियम आयन बैटरी का ही इस्तेमाल कर रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह बैटरी काफी पावरफुल और एनर्जी स्टोर करने में नंबर वन है। इसके अलावा इसका इस्तेमाल करने से बैटरी में एनर्जी का वेस्टेज भी काफी कम होता है। इसके अलावा और भी कई कारण है जिसका जवाब नीचे दिया गया है।

Why Lithium-Ion battery used in Electric Vehicle

लिथियम आयन बैटरी के अलावा भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में lead-acid batteries, nickel metal hydride batteries जैसे बैटेरियो के इस्तेमाल होता है। इन सभी बैटरी का इस्तेमाल बहुत ही कम मात्रा में किया जाता है।

  • लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल से व्हीकल को बेहतर रेंज मिलती है।
  • लिथियम आयन बैटरी अभी तक की सबसे सुरक्षित और बेहतरीन बैटरी मानी जाती है 
  • ये जल्दी ख़राब नहीं होती
  • चार्जिंग में टाइम कम लगता है
  • इसका वजन कम होता है

यह पढ़ें:👉 Quantum Energy ने लांच किया अपना कमर्शियल ई-स्कूटर, मिलेंगे 130 किमी की धांसू रेंज

लिथियम आयन बैटरी यूज़ करने के फायदे (Benefits Of Using Lithium Ion batterie in ev)

आगे आपको लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल से होने वाले फायदे के बारे में बात करने वाले है। लिथियम आयन बैटरी इस्तेमाल दूसरे बैटरी की अपेक्षा ज्यादा सही और सुरक्षित है। दूसरे से ज्यादा माइलेज देने की भी क्षमता होती है।

इसके साथ-साथ लिथियम आयन बैटरी को और व्यक्ति की अपेक्षा जल्दी चार्ज किया जा सकता है। इतना ही नहीं पहली प्यार भरी वजन में भी काफी हल्के होते हैं और छोटे बैटरी में भी भारी मात्रा में एनर्जी स्टार्ट किया जा सकता है। इतना ही नहीं सबसे मुख्य कारण यह है कि यह इलेक्ट्रिक व्हीकल को बेहतर पावर दे सकते हैं जो एक नंबर बैटरी नहीं दे सकते। यह पढ़ें:👉 Okianawa इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में मचा रहा है धूम! जाने फीचर्स और कीमत

यही वह मजा है जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों में लिथियम आयन बैट्री का इस्तेमाल किया जाता है। लिथियम आयन बैटरी के बारे में सबसे खराब बात दिया है कि इसकी कीमत और बैटरी के अपेक्षा थोड़ी ज्यादा होती है। इसके अलावा लिथियम बैटरी का हमारे देश में किल्लत भी है। देशों से इंपोर्ट किया जाता है इसलिए इसी कीमत थोड़ी बढ़ जाती है। यही वजह है की इलेक्ट्रिक व्हीकल के दम थोड़े महंगे होते है। यह पढ़ें:👉 Hero ने लॉन्च कर चुकी है अबतक अपनी ये 5 जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर

🔥Instagram Account👉 यहाँ क्लिक करे
🔥Home Page 👉 यहाँ क्लिक करे

यह पढ़ें:👉 सिंगल चार्ज पर चलेगा 145KM! Ola, Ather सबकी बैंड बजाने आया सस्ता ई-स्कूटर

Rajeev Ranjan, an accomplished author and visionary thinker with a B.Tech degree in Electrical Engineering, brings a dynamic blend of technical expertise, unwavering passion for electric vehicles (EVs). Contact: [email protected]

Leave a Comment