इसी बीच कई सारे मीम को शेयर किया गया जिसमें से आखिरकार प्रतियोगिता में शामिल हुए 1 मीम जो कि ट्विटर यूजर रितम ठक्कर (@ritamthakkar) द्वारा बनाया गया था उसे सिलेक्ट किया गया।
Ritam Thakkar को इस प्रतियोगिता का विजेता अनाउंसमेंट किया गया और उन्हें ओला का s1 pro स्पेशल एडिशन जीतने की कांग्रेचुलेशन भी दी गई।
यह मीम दर्शाता है कि देश में पेट्रोल की कीमत कितनी तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में पेट्रोल व्हीकल ओनर को पेट्रोल भरवाने के लिए कितने ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
Ola S1 Pro स्पेशल एडिशन के विजेता बने @ritamthakkar को मीम किंग बताया गया।